नई दिल्ली: देश के पूर्वी राज्यों की नब्ज टटोलने के लिए आज झारखंड की राजधानी रांची में अलग अलग क्षेत्रों के दिग्गजों का जमावड़ा लगेगा. एबीपी न्यूज़ और हिंदुस्तान अखबार ने मिलकर 'हिंदुस्तान पूर्वोदय 2018' कार्यक्रम का आयोजन किया. 'बढ़ेगा पूरब, लेकर नया नजरिया' टैग लाइन के साथ हो रहे इस कार्यक्रम में पूर्वी भारत की संभावनाओं पर चर्चा की गई.
इस कार्यक्रम में रेल मंत्री पीयूष गोयल भी शामिल हुए. रेल मंत्री ने बताया कि आने समय जल्द ही सभी समस्याओं को सुलझा लिया जाएगा और ट्रेन सही टाइम पर चलने लगेंगी. रेल मंत्री ने कहा कि हम सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने लगातार रेलवे को समय समय पर पर्याप्त फंड दिया है.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने रेल सुरक्षा पर कहा, ''पहले जो दुर्घटनाएं होती थीं उसके पीछे दो प्रमुख कारण थे. एक तो पर्याप्त मात्रा में फंड नहीं मिल था. दूसरा जब ट्रैक मरम्मत का काम होता था तब ट्रैफिक नहीं रोका जाता था. यानी एक रेल गाड़ी निकल गई फिर दूसरी रेल गाड़ी आने तक काम होता था. हमने ये पूरी तरह से रोका है. मोदी जी ने जब प्रधानमंत्री का पद संभाला है तब लगाकार पर्याप्त मात्रा में फंडिंग करते गए हैं. इसी तरह से सुरक्षा के मापदंडो को भी बढ़ाया गया है.''
रेल मंत्री ने बताया कि हम सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे रहे हैं क्योंकि इससे लंबे अरसे में फायदा होगा. गोयल ने कहा, ''सुरक्षा के स्तर पर जो सालों से काम अटके थे उन्हें पूरा किया है. इसके साथ ही मरम्मत के दौरान ट्रेन को रोकना भी जरूरी कर दिया. हमारी सबसे बड़ी सुरक्षा होनी चाहिए. सुरक्षा के लिए अगर हमें कुछ ट्रेनों को लेट भी करना पड़ता है तो करेंगे लेकिन सेफ्टी से लंबे अरसे में फायदा मिलेगा.''
रेल मंत्री ने कहा कि ट्रेन के आने जाने के टाइम की गलत रिपोर्टिंग की वजह से भी सही टाइम पता नहीं चल पा रहा. पीयूष गोयल ने कहा, ''पहले ट्रेन के आने जाने के समय की रिपोर्टिंग एक्यूरेट नहीं होती थी. हमने उसमें डाटा लॉगर लगाकर लगभग 100 जगहों पर कंप्यूटर के जरिए डाटा इकट्ठा करना शुरू किया है. उससे गलत रिपोर्टिंग की समस्या खत्म हो जाएगी.
पीयूष गोयल ने बताया कि ट्रेन की लेट लतीफी में 30% की कमी आई है. उन्होंने कहा, ''अप्रैल से अब तक ट्रेन की लेट लतीफी में 30% का सुधार हुआ है. जो ट्रेने आठ घंटे, 14 घंटे लेट होती थीं, वो अब टाइम से पहुंच रही हैं. इसमें अभी बहुतक सुधार हुआ है, आगे और भी सुधार करेंगे.''
यहां देखें रेल मंत्री से खास बातचीत का वीडियो