हिंदुस्तान शिखर समागम: CM योगी बोले- हनुमान चालीसा का पाठ सभी करेंगे, यह अच्छी बात है
योगी आदित्यनाथ ने हिंदुस्तान शिखर समागम के मंच पर अपनी सरकार के अब तक के काम काज को गिनवाया. साथ ही आदित्यनाथ ने कहा आज सोचना होगा कि गांधी का भारत चाहिए या जिन्ना का भारत .
नई दिल्ली: हिंदुस्तान शिखर समागम के मंच पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आए. योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान CAA से लेकर यूपी सरकार के कामकाज तक पर विस्तार से बात की. उन्होंने कहा, '' हमारी सरकार तीन साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है. हमने प्रदेश की 23 करोड़ की जनता को ध्यान में रखकर काम किए. पहले वर्ष लगभग प्रदेश के 3 करोड़ किसानों के लिए काम किया. कर्जमाफी से लेकर आधुनिक तकनीक तक पर काम हुआ. वर्षों से लंबित सिचाई की प्रयोजनाओं को आगे बढ़ाया. चीनी मिल औक गन्ना किसानों को हम समर्थन मुल्य से ज्यादा दाम गदे इस पर काम किया. दूसरे वर्ष हमने इंफ्रास्ट्रक्चर और इकोनॉमी पर काम किया. हमने तीन एक्सप्रेस वे पर काम किया. पांच ट्रिलियन इकोनॉमी का रास्ता यूपी से जाएगा. जो अखिलेश यादव के लिए असंभव था वो हमारे लिए संभव है.''
पूर्वांचल एक्सप्रेस दिवाली से पहले समर्पित करूंगा उन्होंने आगे कहा,'' पूर्वांचल एक्सप्रेस 11800 करोड़ में बन रहा है. उत्तर प्रदेश में पैसे की कमी नहीं है. यूपी में इतनी ताकत है कि पूरे देश को बैठा कर खिला सकता है. पूर्वांचल एक्सप्रेस दिवाली से पहले समर्पित करूंगा.उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे को जोड़ेंगे. दिल्ली से चित्रकुट की दूरी पांच घंटे में पूरी होगी. सपने को साकार करने के लिए जज्बा चाहिए. दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में हम बना रहे हैं.''
50 लाख युवाओं को नौकरी दिया है उन्होंने आगे कहा,'' हमने दो साल में 50 लाख युवाओं को नौकरी दिया है. हम हर जिले में युवा हब बना रहे हैं. हमने इस बार भी बजट युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया है.'' योगी ने आगे कहा,'' हमारी सरकार ने महिलाओं और बालिकाओं के लिए कईकाम किए हैं. बालिका सुज्ज्वला योजना से 2.60 लाख बालिकाओं को लाभ हुआ है. हर बालिका को 15 हजार दे रहे हैं. 51 हजार शादी के लिए भी सरकार दे रही है.''
शिक्षकों की भर्ती पर सफाई योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने में शिक्षकों की भर्ती निकाली. 69 हजार शिक्षक की भर्ती थी. इसमें 1 लाख 5 हजार लोगों ने आवेदन किया. कुल 41 लोगों ने क्वालिफाई किया. सभी को ट्रेनिंग देने के बाद नौकरी दी गई. 69 हजार शिक्षकों की भर्ति कोर्ट की तारीखों की वजह से अटकी हुई है.''
अखिलेश यादव पर तंज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि समाजवाद शब्द अगर वास्तविक रूप में देखेंगे तो सामाजिक न्याय का प्रयाय था और यूपी को केंद्रित करके देखेंगे तो यह परिवारवाद था. सामाजिक न्याय एक संन्यासी ही दे सकता है.
गांधी की आजादी चाहिए या गोडसे की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोगों को किस प्रकार की आजादी और कौन सी आजादी चाहिए. इन्हें गांधी की आजादी चाहिए या गोडसे की. उत्तर प्रदेश में हर व्यक्ति सुरक्षित है. जो लोग गोली मारने के लिए आ रहा है, तो कहीं से तो गोली चलेगी.
'गोली मारो...' जैसे बयान पर क्या कहा? दिल्ली विधानसभा चुनाव में 'गोली मारो...' जैसे बयान पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाषण के लहजे में तुकबंदी होती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हर एक वर्ग के लिए काम किया है. योजनाओं में किसी की जाति और धर्म को नहीं देखा जाता है. पीएम मोदी ने कहा था कि विकास सभी का होगा.
अच्छी बात है कि हर व्यक्ति हनुमान चालीसा का पाठ करेगा दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल द्वारा हनुमान चालीसा पड़ने को लेकर सीएम योगी ने कहा, ''अच्छी बात है कि हर व्यक्ति हनुमान चालीसा का पाठ करेगा, इससे बल और बुद्धि दोनों विकसित होती है.'' उन्होंने आगे कहा,'' आज मंदिर जा रहे हैं, यह स्वस्थ बदलाव है''