गोहत्या के खिलाफ देशभर में बने कानून, गोरक्षा के नाम पर हिंसा गलतः मोहन भागवत
नई दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने पूरे देश में गोहत्या पर रोक लगाने वाला कानून लाने की मांग की है. हालांकि साथ में उन्होंनें गौ रक्षा के नाम पर कथित गौरक्षकों द्वारा की जा रही हिंसा को भी गलत ठहराया है. भागवत ने कहा कि गोवध के नाम पर की जा रही कोई भी हिंसा गोरक्षा के उद्देश्य को नुकसान पहुंचा रही है और 'बदनाम' कर रही है. आज दिल्ली में भगवान महावीर की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंनें कहा कि कानून का पालन करते हुए गाय की रक्षा करने का काम जारी रहना चाहिए.
मोहन भागवत के बयान की बड़ी बातें !- संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, संघ पूरे देश में गौ हत्या के खिलाफ कानून चाहता है. गोहत्या पर कानून बनाकर इसे पूरे देश में लागू करना सरकार की जिम्मेदारी होगी.
- मोहन भागवत ने गौ रक्षक समूहों द्वारा की गयी हिंसा की आलोचना करते हुए कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं किया जाना चाहिये जो हिंसक हो, इससे सिर्फ गौ रक्षकों के प्रयासों की बदनामी होगी. ऐसा कुछ भी नहीं होना चाहिये जिससे कुछ लोगों की मान्यता पर चोट पहुंचे.
- गायों की रक्षा का काम कानूनों और संविधान का सम्मान करते हुये किया जाना चाहिये.
- गौ हत्या को एक ‘‘बुराई’’ करार देते हुये कहा कि इसे हर हाल में दूर किया जाना चाहिए.
- भागवत ने 'कानून और संविधान का पूर्ण सम्मान करते हुये' ज्यादा लोगों को इस अभियान से जोड़कर गौ रक्षा की कोशिशों को और आगे ले जाने की वकालत भी की.
- जिन राज्य सरकारों में समर्पित स्वयंसेवक हैं, उन राज्य सरकारों ने इसके लिए कानून बनाए हैं. लेकिन हम चाहते हैं कि यह कानून पूरे देश के लिए बन जाए.
क्यों खास है संघ प्रमुख का ये बयान? उनका यह बयान ऐसे वक्त आया जब भाजपा शासित राज्य राजस्थान के अलवर में कथित गौ रक्षकों द्वारा पीट-पीटकर एक बुजुर्ग की हत्या को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार को घेरा हुआ है. पिछले शुक्रवार को राजस्थान के अलवर में गाय ले जा रहे कुछ लोगों पर कथित गोरक्षक समूह ने हमला किया था. मारपीट के दौरान पहलू खान (55) को गंभीर चोट लगी और इलाज़ के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक पहलू खान और उनके चार दूसरे साथियों के गाय को खरीदने के डॉक्यूमेंट पेश किए जाने के बावजूद उनकी पिटाई की गई. यह मुद्दा संसद में भी उठा और विरोधी दलों ने इस मौत के लिए राज्य की बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया. तभी से पूरे देश में कथित गौरक्षकों द्वारा हत्या की घटना पर बवाल मचा हुआ है.
अलवर हत्याकांड से जुड़ी सारी खबरें यहां पढें
अलवर हत्याकांड पर गरमाई राजनीतिः नकवी ने कहा 'ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं'
राजस्थान: बहरोड़ में गो तस्करी के आरोप में शख्स की पीटकर हत्या, 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज
पहलू खां की मौत, आंतरिक चोटों के कारण: पोस्टमार्टम रिपोर्ट
गौहत्या के खिलाफ जारी फतवों का प्रचार करेगा शिया पर्सनल लॉ बोर्ड, तीन तलाक खत्म करने की मांग