हिसार: 35 साल के कारोबारी से 11 लाख लूट के बाद जला डाला, मौत से पहले फोन करके लगाई थी गुहार
कारोबारी ने मौत से पहले फोन करके लगाई थी गुहार, लेकिन हत्या के बाद उठ रहे हैं सवाललूट के लिए हैवानियत या बड़ी साजिश का शिकार?
![हिसार: 35 साल के कारोबारी से 11 लाख लूट के बाद जला डाला, मौत से पहले फोन करके लगाई थी गुहार Hisar Businessman Burnt Alive after 11 lakh rupees robbery हिसार: 35 साल के कारोबारी से 11 लाख लूट के बाद जला डाला, मौत से पहले फोन करके लगाई थी गुहार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/09200642/hisar-loot.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हरियाणा के हिसार में एक घटना हुई है, जिससे हर किसी को सावधान रहने की जरूरत है. तीन दिन पहले 6 अक्टूबर को हिसार में सड़क पर एक व्यापारी को जिंदा जलाकर मार दिया गया. राख हो चुकी कार में कारोबारी का पूरी तरह से जला हुआ शव मिला है. हत्या किसने की, किस तरीके से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया, इन सवालों के जवाब पुलिस फिलहाल तलाश रही है.
11 लाख लूट के बाद जला डाला अबतक की पुलिस की जांच में मालूम हुआ है कि ये हत्या 11 लाख रुपये की लूटपाट के मकसद से की गई है. ये रुपये कारोबारी के पास नकद थे. 11 लाख की लूटपाट के बाद कारोबार राममेहर को मार दिया गया. हत्या से पहले राममेहर ने मदद के लिए घरवालों को फोन किया था.
उस दौरान राममेहर ने परिवार के तीन सदस्य को कॉल किया था. पहला फोन अपनी बेटी को किया था, जिसने फोन नहीं उठाया. इसके बाद भांजे और चचेरे भाई से बात की. एबीपी न्यूज के पास ये ऑडियो क्लिप मौजूद है. फोन करके राममेहर परिवारवालों से मदद की गुहार लगा रहे हैं. फोन पर उन्होंने बताया कि कुछ लोग उनकी कार का पीछा कर रहे हैं. राममेहर ने भांजे और भाई से जल्दी वहां पर पहुंचकर उनकी मदद करने की गुहार लगाई.
35 साल के राममेहर दोपहर के वक्त बैंक से पैसे निकालकर कार से लौट रहे थे. अचानक उन्हें आभास हुआ कि दो बाइक और एक कार से कुछ लोग उनका पीछा कर रहे हैं. इसके बाद तुरंत उन्होंने अपने परिजनों को फोन करके इसकी जानकारी दी.
ये भी पढ़ें
घर में सो रहे छोटे भाई का बड़े भाई ने गंडासे से काटा गला, क्राइम छुपाने के लिए किया ये काम
UP में ऑनर किलिंग, 16 साल की गर्भवती दलित लड़की की पिता-भाई ने मिलकर बेरहमी से कर दी हत्या
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)