बेंगलुरू: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बेंगलुरू में एक प्रदर्शन के दौरान जाने माने इतिहासकार रामचंद्र गुहा सहित कई लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. वे शहर के टाउन हॉल पर आयोजित एक प्रदर्शन में भाग ले रहे थे. बता दें कि इस जगह पर कल शाम को धारा 144 लगा दी गई थी. एक निजी टीवी चैनल से रामचंद्र गुहा ने कहा कि वे महात्मा गांधी की तस्वीर के साथ मीडिया से संविधान के बारे में बात कर रहे थे और हिरासत में ले लिया गया.
टीवी चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''इसके साथ ही उन्होंन कहा पुलिस केंद्र सरकार के इशारों पर काम कर रही है. हम इस भेदभावपूर्ण कानून के खिलाफ अहिंसक और अनुशासित तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे. यहां सभी लोग शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे हैं, क्या आपने यहां कोई हिंसा देखी है?''
उधर नागरिकता कानून के खिलाफ वाम दलों ने आज पूरे देश में प्रदर्शन करने का एलान किया है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी)- मुक्ति, अखिल भारतीय फॉरवर्ड ब्लॉक और रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी ने सरकार के फैसलों के विरोध में अपनी सभी प्रादेशिक और जिला इकाइयों से आज प्रदर्शन में शामिल होने को कहा है. बिहार में लेफ्ट के बंद बुलाया है. कई जगहों पर ट्रेनें रोकी गई हैं और सड़कों को जाम किया गया है.
इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एहतियात के तौर पर आईटीओ, पटेल चौक समेत 15 मेट्रो स्टेशन के गेट बंद किए गए है. हालांकि इन स्टोशनों से मेट्रो गुजरती रहेगी. वहीं लाल किले के पास धारा 144 लागू कर दी गई है. पुलिस ने लोगों से अपील की कि वे निर्धारित जगहों पर ही प्रदर्शन करें.
यह भी देखें