पणजी: जाने-माने इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक फोटो पोस्ट किया है. इस फोटो में वह कुछ खाते हुए दिखाई दे रहे हैं. फोटो के साथ लिखे पोस्ट में खुद गुहा ने दावा किया है कि वह बीजेपी शासित राज्य गोवा के दौरे पर हैं, और पुरानी गोवा में एक शानदार सुबह गुजारने के बाद लंच में बीफ खा रहे हैं. फोटो पोस्ट करने के बाद गुहा विवादों में घिर गए हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व सांसद बलबीर पुंज ने इस फोटो पर कड़ी आपत्ती जताई.
रामचंद्र गुहा ने एक फोटो ट्वीट किया और लिखा, "पुरानी गोवा में शानदार सुबह के बाद पणजी में लंच किया, गोवा बीजेपी शासित राज्य है, मैंने फैसला लिया कि आज खाने में बीफ खाऊंगा." इस फोटो के अलावे गुहा ने वहां की खूबसूरत वादियों की तस्वीरें शेयर की.
वहीं इस फोटो को लेकर बलबीर पुंज ने कहा, "आप बीफ खाकर और सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करके लंच का आनंद नहीं ले रहे हैं बल्कि जान बूझकर लाखों लोगों के विश्वास का मजाक उड़ा रहे हैं, ये आपको सूट करता है, आपकी 'सेकुलर' मानसिकता ने कैसे आपको संवेदनहीन इंसान में बदल दिया है."
फोटो पोस्ट करने के बाद लोगों ने गुहा को जमकर आलोचना की और उनके नाम पर भी सवाल उठाए. ने मारने-पीटने की भी बात कही. कई यूजर्स ने गुहा की तुलना राक्षस के साथ कर दी.
बीजेपी सैद्धांतिक तौर पर बीफ का विरोध करती है. कई बीजेपी शासित राज्यों में बीफ को बैन किया जा चुका है और गोवा में भी बीजेपी की सरकार है. हालांकि इस राज्य में इसे खाने को लेकर किसी भी तरह की कोई भी रोक टोक नहीं है.
बता दें कि इतिहासकार रामचंद्र गुहा कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं और सरकार की कई नीतियों के प्रखर आलोचक माने जाते हैं. इसी कारण आए दिन उन्हें कई तरह के विरोध का भी सामना करना पड़ता है.
कांग्रेस ने MP-राजस्थान बीजेपी से छीना, छत्तीसगढ़ में रमन बने रहेंगे CM, तेलंगाना में KCR