Historical Events on 13th December: आज 13 दिसंबर है और इस तारीख को जब भी आप याद करेंगे तो आपके सामने एक ऐसी घटना आएगी, जिसे भारत में कभी भुलाया नहीं जा सकता. 2001 में आज ही के दिन आतंकवादियों ने भारत के संसद भवन को निशाना बनाते हुए उस पर हमला किया था. हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर जाकर बड़ा हमला करने से रोक दिया था. आज ही के दिन 1989 में आतंकवादियों ने जेल में बंद अपने कुछ साथियों को रिहा कराने के लिए देश के तत्कालीन गृह मंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी का अपहरण कर लिया था. सरकार ने 13 दिसंबर को आतंकवादियों की मांग को स्वीकार करते हुए उनके पांच साथियों को रिहा कर दिया था. इतिहास को देखें तो 13 दिसंबर के नाम कई बड़ी घटनाएं दर्ज हैं.


13 दिसंबर का इतिहास



  • 1232 : इल्तुतमिश ने आज ही के दिन ग्वालियर पर कब्जा किया था.

  • 1675 : सिख गुरु तेग बहादुर जी को दिल्ली में शहीद किया गया.

  • 1772 : नारायण राव सतारा के पेशवा बने थे.

  • 1921 : प्रिंस ऑफ वेल्स ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया.

  • 1921 : वॉशिंगटन सम्मेलन के दौरान अमेरिका, ग्रेट ब्रिटेन, जापान और फ्रांस के बीच ‘फोर पॉवर’ संधि पर साइन हुए. इसमें किसी बड़े मसले पर दो सदस्यों में विवाद होने पर चारों देशों से सलाह करने का प्रावधान किया गया.

  • 1937 : जापान की सेना ने चीन के साथ युद्ध के दौरान नानजिंग पर कब्जा कर लिया और नानजिंग नरसंहार को अंजाम दिया, जिसमें करीब तीन लाख से ज्यादा चीनियों को मौत के घाट उतार दिया गया.

  • 1961 : भारत के दौरे पर आई इंग्लैंड की टीम के खिलाफ दिल्ली में खेले गए मैच से मंसूर अली खान पटौदी ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की.

  • 1977 : माइकल फरेरा ने राष्ट्रीय बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में नए नियमों के तहत 1149 अंक का सर्वाधिक ब्रेक लगाया.

  • 1989 : देश के पहले मुस्लिम गृह मंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी को आतंकवादियों के चंगुल से छुड़ाने के लिए पांच आतंकवादियों को जेल से रिहा किया गया.

  • 1995 : दक्षिण लंदन के ब्रिक्सटन में पुलिस हिरासत में एक अश्वेत व्यक्ति की मौत के बाद सैकड़ों श्वेत और अश्वेत युवक सड़कों पर उतर आए, उन्होंने तोड़फोड़ की और दुकानों और कारों को आग लगा दी.

  • 2001: भारतीय संसद भवन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाकर बंदूकधारियों के एक गिरोह ने नई दिल्ली स्थित लोकतंत्र के मंदिर को निशाना बनाया.

  • 2020: संस्कृत के विद्वान और डेढ़ सौं किताबों के लेखक विद्यावाचस्पति बन्नांजे गोविंदाचार्य का 85 वर्ष की उम्र में निधन.

  • 2021: भारत की हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम किया.

  • 2021: आतंकवादियों ने श्रीनगर के जेवन में सुरक्षाबलों की बस पर गोलीबारी की, दो जवान शहीद हुए और 12 अन्य जख्मी हुए.


ये भी पढ़ें


Tawang Face Off: भारत-चीन सेना के बीच झड़प, 6 जवान अस्पताल में भर्ती, आज संसद में गूंजेगी तवांग संघर्ष की आवाज | 10 बड़ी बातें