एक्सप्लोरर
Advertisement
6th December History: आज ही के दिन अयोध्या में गिराई गई थी बाबरी मस्जिद, वारेन हेस्टिंग्स के जन्म का भी गवाह है 6 दिसंबर
Trending News: बाबरी मस्जिद के अलावा भी 6 दिसंबर के नाम कई ऐसी ऐतिहासिक घटनाएं दर्ज हैं जो भारत से अलग पूरी दुनिया से भी जुड़ी हैं और उन्हें भुलाया जाना आसान नहीं है. हर घटना का अपना महत्व है.
Historical Event of 6th December: आज 6 दिसंबर है. भारत के इतिहास में इस तारीख को कभी भुलाया नहीं जा सकता. इस दिन एक ऐसी घटना हुई थी, जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया था और इसकी आंच पूरे देश में फैली थी. आज भी इस घटना की चर्चा खूब होती है.
जी हां, हम बात कर रहे हैं यहां गिराए गए विवादित ढांचे की, जिसे बाबरी मस्जिद के नाम से जाना जाता था. बाबरी मस्जिद आज ही के दिन 1992 को गिराई गई थी. इस घटना के बाद देश के कई इलाकों में सांप्रदायिक दंगे भड़क उठे, जिनमें जान और माल का भारी नुकसान हुआ था. ये तो थी भारत से जुड़ी घटना की बात. इसके अलावा भी इस तारीख के नाम कई ऐसी ऐतिहासिक घटनाएं दर्ज हैं जो दुनिया से भी जुड़ी हैं. आइए डालते हैं ऐसी ही प्रमुख घटनाओं पर नजर.
6 दिसंबर की प्रमुख घटनाएं
- 1732 : वारेन हेस्टिंग्स का जन्म आज ही के दिन हुआ था. ब्रिटेन के ऑक्सफर्डशायर में जन्मे वारेन का नाम इतिहास में भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी के पहले गवर्नर जनरल के तौर पर दर्ज है.
- 1907 : स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी लूट की पहली घटना चिंगरीपोटा रेलवे स्टेशन पर हुई. यह स्थान अब बांग्लादेश में है.
- 1917 : फिनलैंड ने खुद को रूस से स्वतंत्र घोषित किया.
- 1921 : ब्रिटिश सरकार और आयरिश नेताओं के बीच हुई एक संधि के बाद आयरलैंड को एक स्वतंत्र राष्ट्र और ब्रिटिश राष्ट्रमंडल का स्वतंत्र सदस्य घोषित किया गया.
- 1956 : भारतीय राजनीति के मर्मज्ञ, विद्वान शिक्षाविद् और संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर का निधन.
- 1978 : स्पेन में 40 साल के तानाशाही शासन के बाद देश के नागरिकों ने लोकतंत्र की स्थापना के लिए मतदान किया. यह जनमत संग्रह संविधान की स्वीकृति के लिए कराया गया.
- 1992 : अयोध्या में रामजन्मभूमि स्थल पर मंदिर की नींव रखने के लिए उमड़ी भीड़ ने विवादित ढांचे को गिरा दिया था.
- 2007 : ऑस्ट्रेलिया के स्कूलों में सिख छात्रों को अपने साथ कृपाण ले जाने और मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनने की इजाजत मिली.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
इंडिया
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion