Historical Events on 7 December: दिसंबर के दूसरे हफ्ते का आज तीसरा दिन (7 दिसंबर) है. बाकी दिनों की तरह इस दिन के नाम भी कई ऐतिहासिक घटनाएं दर्ज हैं, जिनका अलग-अलग महत्व है. पर इन सबसे अलग 7 दिसंबर 2 ऐसी बड़ी घटनाओं का गवाह है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. दरअसल 7 दिसंबर 1941 को जापान के बमवर्षकों ने हवाई में स्थित अमेरिका के नौसैनिक ठिकाने पर्ल हार्बर पर अचानक हमला कर दिया था और इस दौरान छह जंगी जहाज़, 112 नौकाएं और 164 लड़ाकू विमान नष्ट कर दिए गए. हमले में कुल 2400 से ज़्यादा अमेरिकी सैनिक मारे गए थे.


इसके अलावा 7 दिसंबर 2001 को अफगानिस्तान में तालिबान ने कंधार का अपना गढ़ छोड़ दिया और इस तरह 61 दिन की लड़ाई के अंत की शुरूआत हुई. अफ़ग़ानिस्तान के नए अंतरिम प्रशासन के प्रमुख हामिद करज़ई और तालिबान नेतृत्व के बीच हुए समझौते के बाद कट्टरपंथियों ने अपना यह महत्वपूर्ण गढ़ छोड़ने का फैसला किया था. हालांकि इन दोनों घटनाओं के अलावा कई और बड़ी और ऐतिहासिक घटनाएं 7 दिसंबर के नाम दर्ज हैं. आइए डालते हैं उस पर एक नजर.


7 दिसंबर का इतिहास



  • 1782 : आज ही के दिन मैसूर के हैदर अली का निधन हुआ था.

  • 1825 : भाप से चलने वाला पहला जहाज ‘इंटरप्राइज’ कलकत्ता (अब कोलकाता) पहुंचा था.

  • 1941 : जापानी सेनाओं ने हवाई में अमेरिकी नौसैनिक ठिकाने पर्ल हार्बर पर हमला किया था.

  • 1975 : ईस्ट तिमोर के आजादी का ऐलान करने के तत्काल बाद इंडोनेशिया की सेना ने हमला करके उसे अपने कब्जे में ले लिया था.

  • 1988 : उत्तर पश्चिम आर्मिनिया में भीषण भूकंप के कारण कई शहर तबाह हो गए.

  • 1995 : संचार उपग्रह इन्सेट 2 सी का प्रक्षेपण आज ही के दिन किया गया था.

  • 2001: तालिबान ने कई हफ्ते की अमेरिकी बमबारी के बाद अपना धार्मिक गढ़ कंधार छोड़ने का फैसला किया था.

  • 2004 : अफगानिस्तान में हामिद करजई ने पहले निर्वाचित राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली.


ये भी पढ़ें


IND vs BAN: पहले वनडे में मिली हार का बदला लेने उतरेगी रोहित एंड कंपनी, टीम में हो सकते हैं बड़े बदलाव, जानिए संभावित प्लेइंग XI