जयपुर: जोधपुर के रहवासी क्षेत्र में एक हिट एंड रन का मामला दर्ज हुआ है. ये घटना इतनी भयानक थी कि बाइक से जा रहे दंपत्ति खून से लहूलुहान हो गए. दरअसल, दंपत्ति सुबह के वक्त मंदिर से दर्शन कर अपने घर की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान तेज़ रफ्तार में एक टवेरा गाड़ी रहवासी क्षेत्र से गुजरी. इस टवेरा गाड़ी ने दंपति को इतनी जबरदस्त टक्कर मारी कि दंपति गाड़ी सहित हवा में उछल कर नीचे गिर गये. वहीं, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
स्थानीय निवासियों के मुताबिक टवेरा गाड़ी का ड्राइवर बिना रुके वहां से भाग निकला. आनन-फानन में लोगों ने सड़क पर पड़े लहूलुहान दंपत्ति को अस्पताल पहुंचाया जहां पर पति काफी सीरियस स्थिति में है और पत्नी के भी कई सारे फ्रैक्चर हुए हैं. दोनों का इलाज अस्पताल में जारी है. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है. साथ ही फरार आरोपी की तलाश कर रही है.
हिट एंड रन में घायल हुए कृषि मंडी व्यापारी अनिल छाजेड़ और उनकी पत्नी रेखा छाजेड़ दोनों का ही अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि ये हिट एंड रन मामला 19 अगस्त 2020 को की सुबह का है. क्षेत्रवासियों का कहना है कि वो लगातार प्रशासन और पुलिस से शिकायत कर रहे हैं कि इस क्षेत्र में बेकाबू और तेज़ रफ्तार में गाड़ियां निकलती है जिससे आए दिन एक्सीडेंट होते हैं और लोगों की जान पर बन आती है. क्षेत्रवासियोंं का आरोप है कि प्रशासन की तरफ सेे उनकी बात को अनसुना किया गया. इसके बाद क्षेत्रवासियों ने अपने पैसे मिलाकर सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाए हैं. इससे इनका मानना है कि तेज़ रफ्तार गाड़ियां गली मोहल्लों से नहीं निकल सकेगी.
यह भी पढ़ें.
SSR Case: सुशांत सिंह राजपूत की मौत आत्महत्या या हत्या, CBI का फोकस सबसे पहले इसी बात पर
हरियाणा में शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे सभी दफ्तर और दुकानें, जरूरी सेवा जारी रहेंगी