Yuvraj Singh: गोवा पर्यटन विभाग ने पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह को मोरजिम में अपने विला को पंजीकृत कराए बिना ‘होमस्टे’ के तौर पर संचालित करने को लेकर नोटिस जारी किया है. विभाग ने युवराज सिंह को आठ दिसंबर की सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है जिसमें उन्हें अपना पक्ष रखते हुए पूछताछ में सवालों के जवाब देने होंगे. बता दें गोवा पर्यटन व्यापार अधिनियम 1982 के तहत राज्य में ‘होमस्टे’ या होटल का संचालन पंजीकरण के बाद ही किया जा सकता है.


राज्य पर्यटन विभाग  के उपनिदेशक राजेश काले ने 18 नवंबर को उत्तरी गोवा के मोरजिम स्थित पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के स्वामित्व वाले विला ‘कासा सिंह’ के पते पर नोटिस भेजा है और जारी किए गए नोटिस में इस पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी को आठ दिसंबर की सुबह 11 बजे व्यक्तिगत सुनवाई के लिए उनके सामने पेश होने का निर्देश दिया है.


पर्यटन विभाग ले सकता है जुर्माना


नोटिस में 40 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर से पूछा गया है कि पर्यटन व्यापार अधिनियम के तहत संपत्ति का पंजीकरण नहीं कराने के लिए उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई (एक लाख रुपये तक का जुर्माना) क्यों नहीं शुरू की जानी चाहिए. इसक अलावे नोटिस में कहा गया है कि, 'अधोहस्ताक्षरी के संज्ञान में आया है कि वर्चेवाड़ा, मोरजिम, पेरनेम, गोवा में स्थित आपका आवासीय परिसर कथित तौर पर होमस्टे के रूप में काम कर रहा है और ‘एयरबीएनबी’ जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर यह बुकिंग के लिए भी उपलब्ध है.’’


विभाग ने नोटिस में युवराज के एक ट्वीट का भी जिक्र किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि, वह अपने गोवा स्थित घर में छह लोगों की मेजबानी करेंगे और इसकी बुकिंग सिर्फ ‘एयरबीएनबी’ पर होगी.


यह भी पढ़ें: Assam Meghalaya Border Clash: असम पुलिस की फायरिंग में मेघालय के 5 लोगों की मौत, 7 जिलों में इंटरनेट सर्विस सस्पेंड