हिटलर और मुसोलिनी सबसे दमदार ब्रांड थे: राहुल गांधी
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को महात्मा गांधी से बेहतर ब्रांड बताने वाली टिप्पणी पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. महात्मा गांधी पर ये टिप्पणी हरियाणा के मंत्री अनिल विज की थी. इस टिप्पणी पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि तानाशाह हिटलर और मुसोलिनी भी बहुत दमदार ब्रांड थे.
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने हरियाणा में बीजेपी के वरिष्ठ नेता की टिप्पणियों को लेकर उनकी तीखी निंदा करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. विज की टिप्पणी की चौतरफा आलोचना हो रही है. यहां तक कि उनकी पार्टी ने भी बयान की निंदा की है.
Hitler and Mussolini were also very powerful brands https://t.co/BdDQtsX0gE
— Office of RG (@OfficeOfRG) January 14, 2017
राहुल ने एक ट्वीट में कहा, 'हिटलर और मुसोलिनी भी बहुत दमदार ब्रांड थे' विज ने कहा था कि यह अच्छा है कि खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के कैलेंडर और डायरी में गांधी की तस्वीर की जगह मोदी ने ले ली. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि गांधी की तस्वीर करेंसी नोटों से भी धीरे-धीरे हट जाएगी. केवीआईसी कैलेंडर और डायरी पर मोदी की तस्वीर के बारे में पूछे जाने पर अंबाला कैंट से पांच बार विधायक ने कहा कि गांधी जी के नाम का खादी पर कोई पेटेंट नहीं है. हालांकि, बाद में उन्होंने अपनी टिप्पणी वापस ले ली.