श्रीनगर: NIA ने आतंकी सलाउद्दीन के बेटे को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया
जानकारी के मुकाबिक एनआईए ने शकील अहमद को तीन चार मौके दिए लेकिन उसने कोई जानकारी नहीं दी. इसके बाद उसकी गिरफ्तारी की गई.
नई दिल्ली: आतंकी सरगना सैयद सलाउद्दीन को बड़ा झटका लगा है. जांच एजेंसी एनआईए आतंकी फंडिंग में मामले में हिजबुल चीफ के बेटे को शकील अहमद को गिरफ्तार किया है. शकील अहमद पेशे से लैब टेक्नीशियन है. शकील की गिरफ्तारी श्रीनगर से हुई है.
जांच एजेंसी एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि एनआईए की टीम ने सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में शकील अहमद को श्रीनगर के रामबाग इलाके से गिरफ्तार किया. जानकारी के मुकाबिक एनआईए ने शकील अहमद को तीन चार मौके दिए लेकिन उसने कोई जानकारी नहीं दी. इसके बाद उसकी गिरफ्तारी की गई.
एनआईए ने पिछले साल सैयद सलाउद्दीन के दूसरे बेटे सैयद शाहिद को भी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था. एनआईए शाहिद के खिलाफ चार्जशीट भी दायक कर चुकी है. जानकारी के मुताबिक शाहीद श्रीगर में कृषि विभाग में काम करता था.
कौन है सैयद सलाउद्दीन? सलाउद्दीन आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन का चीफ है. भारत के खिलाफ लगातार जहर उगलने वाला सलाउद्दीन का संगठन हिज्बुल कश्मीर समेत पूरे देश में कई बार कायराना हमले करा चुका है. अप्रैल 2014 में जम्मू कश्मीर में हुए बम धमाकों की जिम्मेदारी भी सैयद सलाउद्दीन के आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन ने ही ली थी. इस हमले में 17 लोग घायल हुए थे.