Encounter in Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में बीते कुछ दिनों से कई आतंकी (Terrorist) संगठन सक्रिय हो गए हैं, जो एक के बाद एक कश्मीरी पंडितों के साथ ही अन्य लोगों को अपने निशाने पर ले रहे हैं. इसके चलते सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) के साथ ही सुरक्षाबल कई संवेदनशील इलाकों में सर्च अभियान तेज कर आतंकियों का सफाया कर रहे हैं.
ताजा मामले में शनिवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब अनंतनाग जिले में प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन (HM) का एक कमांडर सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि आतंकी के पास से उन्हें एके 47 राइफल समेत कई अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है.
हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर ढेर
जम्मू-कश्मीर पुलिस के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 'आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकवादी कमांडर निसार खांडे सुरक्षाबलों के साथ हूई मुठभेड़ में मारा गया. जिसके पास से एक एके 47 राइफल समेत हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. फिलहाल अभी ऑपरेशन जारी है.'
सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई मुठभेड़
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को सुरक्षा एजेंसियों को अनंतनाग के रिशीपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी का एक विशेष इनपुट प्राप्त हुआ था. इसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ सेना और सीआरपीएफ ने इलाके की घेराबंदी करते हुए सघन सर्च ऑपरेशन शुरू किया. जिस दौरान सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ के दोरान हिजबुल मुजाहिदीन का एक कमांडर मारा गया.
तीन जवान समेत एक नागरिक घायल
जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) ने जानकारी दी है कि घेराबंदी के दौरान ही छिपे हुए आतंकवादी (Terrorist) ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी थी. जिस दौरान गोलीबारी में सेना के तीन जवान और एक नागरिक घायल हो गया. इसके बाद गोलीबारी में घायल हुए सभी लोगों को तुरंत 92 बेस अस्पताल श्रीनगर ले जाया गया.
इसे भी पढ़ेंः
Himanta Biswa Sarma: AAP के भ्रष्टाचार के आरोपों पर असम के CM ने किया पलटवार, मानहानि का मामला दर्ज कराने की कही बात