Hizb Ul Tahrir Case: सौरभ राज वैद्य बना सलीम! मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले- नहीं बनने देंगे केरला स्टोरी
Hizb Ul Tahrir: मध्य प्रदेश में कट्टपंथी इस्लामिल संगठन हिज्ब-उल-तहरीर को लेकर खुलासा हुआ कि कई लड़के इससे जुड़कर हिंदू से मुस्लिम बन रहे हैं.
Hizb Ul Tahrir: मध्य प्रदेश में कट्टपंथी इस्लामिल संगठन हिज्ब-उल-तहरीर (HUT) को लेकर बड़ा खुलासा हुआ. हिज्ब-उल-तहरीर के पकड़े गए लोगों से पता चला है कि यह लोग हिंदू से मुस्लिम बन गए फिर हिंदू लड़कियों से ही शादी करने को कहा गया. ऐसा ही एक मामला भोपाल में सामने आया. यहां के सौरभ राज वैद्य अब सलीम बन गए हैं.
सौरभ राज वैद्य (सलीम) के पिता ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश एटीएस के गिरफ्तार किए डॉ कमाल के संपर्क में आने पर सौरभ ने धर्म बदला. परिवार ने कहा कि वो जाकिर नाइक को सुनता था और कट्टरपंथी साहित्य पढ़ता है. सौरभ राज वैद्य (सलीम) के पिता ने बताया कि वो 2010 में सीरिया जाना चाहता था और 2014 में मेरे और उसके बीच टकराव होने लगा क्योंकि बहू बुर्का पहनकर घर आ गई. इस कारण मैंने दोनों को निकाल दिया.
राज्य सरकार ने क्या कहा?
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया कि हिज्ब-उल-तहरीर से जुड़े गिरफ्तार किए गए सात लोगों ने धर्म परिवर्तन कराया है. इसके बाद इन लोगों ने लड़कियों का धर्म ब्रेनवाश कर इनका धर्म बदलावाया. इससे इनकी साजिश का का पता चलता है. वहीं इस पर राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम मध्य प्रदेश को 'केरला स्टोरी' नहीं बनने देंगे.
कितने लोग गिरफ्तार हुए?
राज्य सरकार ने बताया कि हिज्ब-उल-तहरीर संगठन का नेटवर्क दुनियां के 50 देशों में फैला है. 16 से अधिक देश इस पर प्रतिबंध लगा चुके हैं. इनका मकसद देश में लोकतांत्रिक शासन प्रणाली के बजाय इस्लामिक शरीया कानून लागू करना है. मध्य प्रदेश एटीएस ने भोपाल से 10, छिंदवाड़ा से 1 और हैदराबाद से 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ यूएपीए (गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों में से 5 को हिंदू से मुस्लिम बनाया गया था, जिसमें मोहम्मद सलीम (पहले सौरभ राज वैद्य), अब्दुर रहमान (पहले देवी नारायण पांडा) और मोहम्मद अब्बास अली (पहले बेनू कुमार) शामिल थे.
ये भी पढ़ें- MP: 'द केरला स्टोरी' पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा एलान- 'फिल्म टैक्स फ्री थी और...'