नई दिल्ली: हिजबुल चीफ और खूंखार आतंकी सैयद सलाउद्दीन के बेटे सैयद शाहिद युसुफ को एनआईए ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. एनआईए ने सैयद शाहिद युसुफ को साल 2011 के एक आतंकी फंडिंग केस में गिरफ्तार किया है.


एनआईए ने साल 2011 के एक मामले में सैयद शाहिद युसुफ को पूछताछ के लिए बुलाया था. शाहिद युसुफ के खिलाफ समन भी जारी किया गया था.


कौन है सैयद सलाउद्दीन?
सलाउद्दीन आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन का चीफ है. भारत के खिलाफ लगातार जहर उगलने वाला सलाउद्दीन का संगठन हिज्बुल कश्मीर समेत पूरे देश में कई बार कायराना हमले करा चुका है.


अप्रैल 2014 में जम्मू कश्मीर में हुए बम धमाकों की जिम्मेदारी भी सैयद सलाउद्दीन के आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन ने ही ली थी. इस हमले में 17 लोग घायल हुए थे.