कश्मीर पर अमित शाह ने कहा, 'सेब से लेकर शिक्षा तक सब ठीक है, हालात सामान्य ही है'
अमित शाह ने बताया कि 5 अगस्त को आर्टिकल 370 हटने के बाद से पुलिस फायरिंग में कश्मीर के किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई. उन्होंने सदन को बताया कि घाटी में सही समय पर इंटरनेट सेवा शुरू कर दी जाएगी.
![कश्मीर पर अमित शाह ने कहा, 'सेब से लेकर शिक्षा तक सब ठीक है, हालात सामान्य ही है' HM Amit Shah in Rajya Sabha, internet services are concerned, the decision can be taken by the Jammu and Kashmir authorities कश्मीर पर अमित शाह ने कहा, 'सेब से लेकर शिक्षा तक सब ठीक है, हालात सामान्य ही है'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/20123744/Amit-shah-05.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद वहां के हालातों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज राज्यसभा में बयान दिया है. अमित शाह ने दावा किया है कि जम्मू-कश्मीर के हालात अब सामान्य हो गए हैं. शाह ने बताया कि 5 अगस्त को आर्टिकल 370 हटने के बाद से पुलिस फायरिंग में कश्मीर के किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई. उन्होंने सदन को बताया कि घाटी में सही समय पर इंटरनेट सेवा शुरू कर दी जाएगी.
2003 में बीजेपी सरकार ने पहली बार शुरू की घाटी में मोबाइल सेवा- शाह
अमित शाह ने आज सदन में मौजूद सांसदों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘’पूरे देश में मोबाइल लगभग 1995-97 के आसपास आया और कश्मीर में मोबाइल 2003 में बीजेपी सरकार ने पहली बार शुरू किया, तब तक सुरक्षा कारणों के कारण शुरू नहीं किया गया था.’’ उन्होंने बताया, ‘’इंटरनेट भी कई सालों तक रोका गया. साल 2002 में वहां इंटर नेट की परमिशन दी गई.’’
हर जगह दवाईयां हैं और सभी स्वास्थ्य केंद्र खुले हैं- अमित शाह
अमित शाह ने कहा, ‘’जब देश की सुरक्षा, कश्मीर के नागरिकों की सुरक्षा का सवाल है और आतंकवाद से लड़ाई का सवाल है, तब कहीं न कहीं प्रायोरिटी तय करनी पड़ती है. जैसे ही वहां के प्रशासन को उचित लगेगा हम तुरंत इस पर पुन:विचार करेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘’जम्मू-कश्मीर में दवाईयों की उपलब्धता है. हर जगह दवाईयां हैं और सभी स्वास्थ्य केंद्र खुले हैं.’’
घाटी में पत्थरबाजी की घटना में भी कमी आई- अमित शाह
अमित शाह ने आगे बताया, ‘’घाटी में 5 अगस्त के बाद किसी कि भी मौत पुलिस फायरिंग में नहीं हुई. इतना ही नहीं घाटी में पत्थरबाजी की घटना में भी कमी आई है.’’ शाह ने कहा, ‘’जम्मू-कश्मीर में 20 हजार 411 स्कूल खुले हैं और परीक्षाएं भी हो रही हैं. यहां 50 हजार 272 छात्रों ने परीक्षा दी है.’’
यह भी पढ़ें-
16 मई से शुरू होगी 2021 की जनगणना, यूपी में 30 जून तक चलेगा अभियान, ऐप का भी होगा इस्तेमाल
छह महीनों में सरकारी बैंकों में 95 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के फ्रॉड हुए- निर्मला सीतारमण
Explained: आज राज्यसभा में पेश होगा ट्रांसजेंडर बिल 2019, जानिए इसके बारे में A टू Z
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)