HM Amit Shah Jammu Kashmir Visit: जम्मू-कश्मीर की दो दिवसीय यात्रा पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कई विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन करने के साथ-साथ श्रीनगर में 'बलिदान स्तंभ' स्मारक की आधारशिला रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. केंद्रीय गृह मंत्री का ये दौरा कश्मीर में अमरनाथ यात्रा से एक सप्ताह पहले और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि के मौके पर हो रहा है. 


श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मौत जम्मू की जेल में एक रहस्यमय तरीके से 23 जून 1953 को हो गई थी. गृह मंत्री अमित शाह 23 तारीख की सुबह जम्मू आगमन पर यहां के त्रिकुटा नगर इलाके में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इस दिन को बीजेपी और सहयोगी दलों की ओर से "बलिदान दिवस" के रूप में मनाया जाता है.


गृह मंत्री 'वितस्ता महोत्सव' में लेंगे भाग 
कार्यक्रम के बाद अमित शाह सांबा में सीएफएसएल संस्थान की आधारशिला रखेंगे. इसके साथ ही जम्मू के भगवती नगर में विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद शाह का श्रीनगर पहुंचने का कार्यक्रम है, जहां उनके कई और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने की उम्मीद है. शुक्रवार (23 जून) की शाम को अमित शाह 5:30 बजे एसकेआईसीसी, श्रीनगर में संस्कृति मंत्रालय के तरफ से आयोजित 'वितस्ता महोत्सव' में भाग लेंगे. 


वहीं शनिवार (24 जून) को शाह 'बलिदान स्तंभ' स्मारक की आधारशिला रखेंगे, जो सुरक्षा बलों के वीरतापूर्ण कार्यों का सम्मान करने के लिए बनाया गया एक प्रतीकात्मक स्तंभ है. यह स्मारक श्रीनगर में लाल चौक के पास प्रताप पार्क में स्थित होगा. गौरतलब है कि अपने दौरे से पहले शाह ने 9 जून को राष्ट्रीय राजधानी में एक उच्च स्तरीय बैठक की थी, जहां उन्होंने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की थी. 


चुनाव कराना बना चर्चा का विषय 
गृह मंत्री की यात्रा महत्वपूर्ण इसलिए भी है क्योंकि राजनीतिक दलों ने जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने की मांग तेज कर दी है, जहां जून 2018 से कोई निर्वाचित सरकार नहीं है. अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और पूर्ववर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित करने के बाद, चुनाव कराने में अंतहीन देरी अब चर्चा का विषय बनी हुई है. 


हालांकि, अटकलें लगाई जा रही हैं कि जम्मू-कश्मीर में 2024 के संसद चुनावों के साथ-साथ चुनाव होने की संभावना है, लेकिन कोई ठोस समय सारणी निर्धारित नहीं की गई है. हालांकि जम्मू-कश्मीर में दिसंबर 2023 के महीने में पंचायत और स्थानीय निकाय चुनाव होने की सबसे अधिक संभावना है.


ये भी पढ़ें- PM Modi US Visit Live: भारत-अमेरिका के बीच स्पेस, सेमीकंडक्टर को लेकर डील, कुछ देर में पीएम मोदी और जो बाइडेन की बैठक