HMPV Virus Cases Today: देश में बढ़ गए HMPV के केस, 30 फीसदी मामले महाराष्ट्र से, जानें किस-किस राज्य में फैला संक्रमण
HMPV Virus Cases in India: चीन में HMPV के बढ़ रहे मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारत सरकार इस पर नजर बनाए हुए है. यह वायरस फेफड़ों और श्वसन नली में इंफेक्शन पैदा करता है.
HMPV Virus in India: चीन के बाद भारत में भी ह्यूमन मेटापेन्यूमोवायरस (HMPV) के दस्तक से चिंताएं बढ़ने लगी है. अब एक नया केस मुंबई में मिला है. मुंबई के पवई स्थित हीरानंदानी अस्पताल में छह महीने की बच्ची में HMPV का मामला सामने आया है. बेंगलुरु, नागपुर, तमिलनाडु में दो-दो और पश्चिम बंगाल, अहमदाबाद, मुंबई में HMPV संक्रमण का एक-एक मामला दर्ज किया गया है. कोलकाता में HMPV का एक मामला नवंबर में सामने आया था. छह महीने के एक बच्चा इस वायरस से संक्रमित हो गया था.
कोविड-19 जैसा वायरस नहीं
चीन में इस वायरस के संक्रमण से जुड़े केस बढ़ने की वजह लोग भारत में भी लोग डरने लगे. कुछ लोग इस बीमारी की तुलना कोविड-19 से करने लगे, जिससे बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा कहा कि एचएमपीवी कोई नया वायरस नहीं है. उन्होंने कहा कि पहली बार इसकी पहचान साल 2001 में हुई थी और यह सालों से दुनिया भर में फैल रहा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चीन में HMPV के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, जिस पर भारत सरकार नजर बनाए हुई है.
6 महीने की बच्ची HMPV से संक्रमित
मुंबई में जिस बच्ची में HMPV का मामला सामने आया है वह महज छह महीने की है. 1 जनवरी को गंभीर खांसी, सीने में जकड़न और ऑक्सीजन स्तर 84 फीसदी गिरने के कारण बच्ची को अस्पताल में भर्ती किया गया था. डॉक्टर्स ने नये रैपिड पीसीआर टेस्ट के जरिए पुष्टि की है कि वह HMPV से संक्रमित है. बच्ची को आईसीयू में ब्रोंकोडायलेटर्स जैसी दवाओं से लक्षणों का उपचार दिया गया और फिर पांच दिनों बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
इस बीच बीएमसी स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि उन्हें इस मामले की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है, लेकिन उन्होंने इन्फ्लूएंजा और गंभीर श्वसन संक्रमण की निगरानी बढ़ा दी है. डॉक्टर्स ये कह रहे हैं कि HMPV दशकों से मुख्य रूप से बच्चों और बुजुर्गों को प्रभावित करता है, लेकिन यह कोविड जैसी महामारी का कारण नहीं बन सकता.
HMPV के लक्षण
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस या HMPV एक ऐसा वायरस है, जो मानव फेफड़ों और श्वसन नली में इंफेक्शन पैदा करता है. यह सामान्य सर्दी या फ्लू जैसी स्थिति पैदा कर देता है. जो लोग पहले से बीमार या एलर्जी से ग्रस्त होंगे, उनमें HMPV संक्रमण आम बात है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने सोमवार (6 जनवरी) को कहा कि कुछ अन्य राज्यों में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के मामले सामने आने से लोगों को घबराना नहीं चाहिए. फडणवीस ने कहा कि उनकी सरकार जल्द ही स्थिति पर एक व्यापक परामर्श जारी करेगी.
ये भी पढ़ें : खुल गया निकिता सिंघानिया सीक्रेट! अब पता चला कहां छुपा रखा था 4 साल का बेटा, टेंशन में थे अतुल सुभाष के मां-बाप