2025 नहीं, 2024 में ही भारत में आ गया था चीन का खतरनाक HMPV, आंकड़ों पर यकीन करना मुश्किल
HMPV Virus in India: एचएमपीवी मामलों को लेकर देश का अधिकतर अस्पताल सतर्क है और इसके ममलों में कमी लाने को लेकर प्लानिंग कर रहा है. कई राज्य की सरकारों ने इसे लेकर निर्देश जारी किया है.
HMPV Virus in India: चीन के बाद देश में भारत में भी ह्यूमन मेटापेन्यूमोवायरस (HMPV) ने दस्तक दी है. हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने साफ किया कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है. देश में इस समय HMPV के कुल आठ मामले हैं, जिसमें कर्नाटक में एक, गुजरात में एक महाराष्ट्र में तीन, तमिलनाडु में दो और पश्चिम बंगाल में एक मरीज हैं. इस बीच एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है जिसमें दावा किया गया है कि HMPV की एंट्री 2025 में नहीं, बल्कि 2024 में ही हो गई थी. नवंबर 2024 और दिसंबर 2024 के बीच सिर्फ कोलकाता में HMPV के करीब 30 मामले दर्ज होने की खबर सामने आई है.
30 से अधिक लोगों में HMPV पाया गया
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कोलकाता के 5 प्रमुख लेबोरेटरी ने एक महीने के भीतर 30 से अधिक लोगों में HMPV पाया था. उन रोगियों में तीन-चार जवान और बाकी बच्चे थे. बच्चों में तीन महीने से भी कम उम्र के मरीज थे, जो अब बिल्कुल ठीक हो चुके हैं. एचएमपीवी मामलों को लेकर देश का अधिकतर अस्पताल सतर्क है और इसके ममलों में कमी लाने को लेकर प्लानिंग कर रहा है.
'घबराने की जरूरत नहीं'
रिपोर्ट के मुताबिक संक्रामक रोग विशेषज्ञ और आईपीजीएमईआर के एसोसिएट प्रोफेसर योगीराज रे ने कहा कि एचएमपीवी से घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, "अगर चीन में उछाल की रिपोर्ट सच है, तो हमें सबसे पहले वायरस के जेनेटिक वैरिएंट और फिर महामारी की स्थिति जानने की जरूरत है. अगर इससे सांस लेने में दिक्कतें नहीं हो रही है तो फिर इससे स्वास्थ्य सेवा पर कोई बड़ा बोझ नहीं पड़ना चाहिए."
HMPV को लेकर राज्य सरकारों ने निर्देश जारी किया
HMPV को लेकर अलग-अलग राज्यों की सरकारों ने मरीजों के लिए अलग व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. राजस्थान सरकार ने प्रदेश में सर्दी और मौसमी बीमारियों को देखते हुए कोविड, स्वाइन फ्लू और इन्फ्लूएंजा से संक्रमित मरीजों के लिए अलग से ओपीडी और आईपीडी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किया है. इसके अलावा कोविड के मामलों में नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने के निर्देश दिए गए हैं.
गुजरात में ह्यूमन मेटापेन्यूमोवायरस के केस दर्ज होने के बाद राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने संभावित संक्रमण की स्थिति से निपटने के लिए तैयारी कर ली है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के मामले सामने आने के बाद सोमवार को कहा कि सरकार स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है और चिंता की कोई बात नहीं है.
ये भी पढ़ें : ब्रह्मपुत्र नदी पर चीन बना रहा सबसे बड़ा बांध, सामरिक दृष्टि से भारत के लिए चिंता बढ़ाने वाला- एक्सपर्ट्स ने बताया