HMPV Virus Highlights: भारत में HMPV संक्रमण के मामले बढ़कर हुए 5, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा बोले- 'ये नहीं है कोई नया वायरस'
HMPV Virus Highlights: HMPV न्यूमोविरिडे फैमिली का वायरस है. इसे 2001 में खोजा गया था. यह एक श्वसन वायरस है जो आम तौर पर सांस संबंधी संक्रमण का कारण बनता है.
LIVE
Background
HMPV Virus Highlights: दुनिया भर में HMPV संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. भारत में भी अब तक 5 मामले सामने आए हैं. इसमें दो मामले कर्नाटक, दो तमिलनाडु और एक गुजरात से सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने इन मामलों को लेकर कहा है कि ये वायरस नए नहीं है, बल्कि साल 2001 से ये वायरस अस्तित्व में हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि वायरस को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है और स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार मामलों की निगरानी कर रही है.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, "हेल्थ एक्सपर्ट ने स्पष्ट किया है की ये वायरस नया नहीं है, इसकी पहचान 2001 में हुई थी. ये विशेष रूप से सर्दी और बसंत के शुरूआती महीनों में देखा जाता है. चीन सहित पड़ोसी देश ने निगरानी रखी है. WHO जल्दी ही रिपोर्ट हमसे साझा करेगा. भारत में किसी भी रेस्पिरेटरी समस्या की वृद्धि नहीं देखी गई है. देश का हेल्थ सिस्टम किसी भी चुनौती का जवाब देने के लिए तैयार है. स्वास्थ्य विभाग इन सब पर नजर रखेगा."
उन्होंने कहा, ''हालिया रिपोर्टों के आधार पर चीन में HMPV के मामले सामने आए हैं. इसे देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय, आईसीएमआर और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र चीन के साथ-साथ पड़ोसी देशों में भी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं."
दुनिया भर में फैल रहा वायरस
चीन में इस वायरस के प्रसार की खबरें आई थीं. कहा जा रहा है कि चीन की अस्पतालों में मरीज की लंबी कतारें लगी हैं. वहीं मलेशिया, सिंगापुर, हांगकांग जैसे देशों में भी इस वायरस के मामले सामने आए हैं. रिपोर्टों से पता चलता है कि कुछ क्षेत्रों में अस्पताल अत्यधिक व्यस्त हैं, लेकिन चीनी अधिकारियों और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने आपातकाल की स्थिति घोषित नहीं की है.
क्या है HMPV संक्रमण?
HMPV न्यूमोविरिडे फैमिली का वायरस है. इसे 2001 में खोजा गया था. यह एक श्वसन वायरस है जो आम तौर पर सांस संबंधी संक्रमण का कारण बनता है, जिसके लक्षण सामान्य सर्दी या फ्लू जैसे होते हैं. इसके साथ ही इन्फ्लूएंजा ए, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और कोविड-19 जैसी अन्य श्वसन संबंधी बीमारियों में भी वृद्धि देखी जा रही है.
HMPV Virus Live Updates: महाराष्ट्र के नागपुर में सामने आए HMPV के दो मामले, पुणे AIIMS भेजे गए सैंपल
महाराष्ट्र के नागपुर में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के दो मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों की ओर से उनके सैंपल इकट्ठे करने के बाद बताया गया कि दोनों ही मरीज स्वस्थ हैं. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इलाज के बाद मरीजों को घर भेज दिया गया है और उनके सैंपल पुणे एम्स भेज दिए गए हैं.
HMPV Virus Live Updates: 'कोविड की तरह घबराने की जरूरत नहीं', एचएनपीवी वायरस को लेकर बोले पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह
HMPV वायरस को लेकर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि कि राज्य में अब तक इस वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है. उन्होंने कहा कि यह एक नॉर्मल वायरस है, जो गंभीर बीमारी का कारण नहीं बनता है. ये वायरस कोविड जैसा नहीं है इसलिए घबराने की कोई बात नहीं है. हमारे अस्पताल, बेड और आपातकालीन उपकरण तैयार हैं. कोविड एक नया वायरस था, यह एक पुराना वायरस है. खांसी और जुकाम वाले लोगों को मास्क पहनना चाहिए."
HMPV Virus Live Updates: HMPV वायरस को लेकर क्या बोले महाराष्ट्र के चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ?
HMPV वायरस को लेकर महाराष्ट्र के चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ का कहना है कि इस वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह फ्लू वायरस जैसा ही है. बीमार होने वाले पांच मरीजों में से एक छुट्टी दे दी गई है इसलिए डरने की जरूरत नहीं है. सभी एसओपी लागू हैं. केंद्र और सरकार के आने के बाद हम आगे की सहायता प्रदान करेंगे
HMPV Virus Live Updates: तेलंगाना सरकार HMPV से निपटने के लिए तैयार, बढ़ते मामलों पर स्वास्थ्य मंत्री सी दामोदर राजनरसिम्हा का बयान
HMPV संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बीच तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री सी दामोदर राजनरसिम्हा ने कहा कि राज्य सरकार इस चुनौती से निपटने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, "तेलंगाना सरकार HMPV पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है."
HMPV Virus Live Updates: राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री ने जनता को किया आश्वस्त, बोले- चिंता की नहीं कोई बात
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने जनता को आश्वस्त किया है कि कुछ राज्यों में कुछ मामले सामने आने के बावजूद ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के बारे में चिंता करने की बात नहीं है. उन्होंने कहा एहतियात के तौर पर राजस्थान के चिकित्सा अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.