HMPV In India: चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) का कहरा जारी है, जो अब दुनिया के अलग अलग देशों में भी फैलने लगा है. भारत में भी इसके पांच मामले सामने आ चुके हैं. दो केसस कर्नाटक, दो चेन्नई तो एक मामला गुजरात से सामने आया है. HMPV वायरस को लेकर देशभर के कई राज्यों ने एडवाइजरी जारी की है. राज्य सरकारों की ओर से जनता को जरूरी सावधानी बरतने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं. 


हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि HMPV वायरस भारत के लिए नया नहीं है और ये वैश्विक स्तर पर सर्कुलेट हो रही है. देश में श्वसन संबंधी बीमारी के मामलों में कोई खास वृद्धि नहीं देखी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि नागरिक भीड़ भाड़ वाली जगह पर न जाएं. एक दूसरे से संपर्क न करें. ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं और पौष्टिक आहार लें.   


दिल्ली में जारी एडवाइजरी


वहीं राजधानी दिल्ली सरकार ने भी HMPV वायरस को लेकर एडवाइजरी जारी की है, जिसमें दिल्ली सरकार ने स्थिति को सबसे जरूरी बताते हुए अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिए हैं. अस्पतालों की तैयारी सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य सचिव की ओर से प्रमुख अस्पतालों का दैनिक निरीक्षण किया जाएगा. आवश्यक दवाओं, आईसीयू बेड और चालू ऑक्सीजन प्लांट की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी. ओपीडी और आईपीडी काउंटरों पर उचित प्रबंधन किए जाएंगे.


दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने श्वसन संबंधी बीमारियों के मामलों पर नजर रखने, ध्यान देने तेजी से कार्रवाई करने पर ज़ोर दिया. 


कर्नाटक 


कर्नाटक सरकार ने लोगों को आश्वस्त किया है कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि HMPV वायरस कोविड-19 जितना संक्रामक नहीं है. अस्पतालों को इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (ILI) और गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (SARI) के मामलों की रिपोर्ट करने का निर्देश दिए गए हैं.


महाराष्ट्र


वैसे तो महाराष्ट्र में HMPV का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने निगरानी बढ़ाने की सलाह दी है और नागरिकों के लिए एहतियाती दिशा-निर्देश जारी करने की तैयारी कर ली है.


एचएमपीवी को फैलने से रोकने के लिए क्या सरकार ने कहा है कि खांसते या छींकते समय अपने मुंह और नाक को रूमाल या टिशू से ढकें. साबुन या अल्कोहल-आधारित सैनिटाइजर से बार-बार हाथ धोएं. खूब पानी पिएं और पौष्टिक आहार लें. रहने की जगह में उचित वेंटिलेशन सुनिश्चित करें. 


गुजरात 


HMPV को लेकर गुजरात सरकार ने भी एडवाइजरी जारी कर दी है. स्वास्थ्य विभाग ने गाइडलाइन जारी कर कहा है कि HMPV वायरस से बचने के लिए खांसते या छींकते हैं तो अपने मुंह और नाक को रुमाल या टिशू से ढकें. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अगर आप बीमार हैं तो पब्लिक प्लेस पर जाने से बचें. श्वसन संबंधी समस्या होने पर डॉक्टर से सलाह लें. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने छोटे बच्चों और बुजुर्गों में एचएमपीवी जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत इसका इलाज कराने की भी अपील की है. 


यह भी पढ़ें- देश में HMPV वायरस के 3 केस आए सामने, संक्रमित होने वाले तीनों शिशु; अलर्ट पर सारे राज्य, हो रही तगड़ी निगरानी