Hoax Caller Arrested In Mumbai: मुंबई (Mumbai) में दिवाली के मौके पर माल और होटल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने नवी मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम सूरज धर्मा जाधव है. 


मुंबई पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 112 पर बीती 18 तारीख को एक युवक ने फोन करके मुंबई के ग्रैंड हयात, PVR सिनेमा माल, इंफिनिटी माल और सहारा स्टार होटल में बम रख कर इन जगहों पर धमाका होने की हॉक्स कॉल की थी. 


किस पुलिस स्टेशन पर दर्ज की गई थी एफआईआर?
इस मामले पर कार्रवाई करते हुए आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई थी साथ ही वाकोला और BKC पुलिस स्टेशन में भी मुकदमा दर्ज किया गया था. मुंबई पुलिस की टेक्निकल टीम ने जांच करके मामला सुलझा लिया है. अब इस मामले में वाकोला पुलिस ने आरोपी को नवीं मुंबई के तुर्भे इलाके से गिरफ्तार किया है और आगे की पुछताछ कर रही है.


हॉक्स कॉलर से की जा रही है पूछताछ
आरोपी से पूछताछ कर ये पता लगाया जा रहा है कि आखिरकार उसने यह हॉक्स कॉल (Mumbai Hoax Call) क्यों की. इसी आरोपी ने मुंबई यूनिवर्सिटी (Mumbai University) को भी बम से उड़ाने की धमकी दी थी. उस मामले में भी BKC और वाकोला मे केस दर्ज है. पुलिस (Mumbai Police) ने आइपीसी (IPC) की धारा 505(2), 505(1),182 के अलावा 85(1) महाराष्ट्र दारूबंदी अधिनियम 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया. 


Hate Speech Case: भड़काऊ भाषण को लेकर SC सख्त, कहा- तुरंत कार्रवाई करे पुलिस, नहीं तो मानी जाएगी अवमानना