नई दिल्ली: हॉकी के मैदान में अपनी छड़ी से बड़े-बड़ों के छक्के छुड़ा देने वाले हॉकी के जादूगर सरदार संदीप सिंह अब आपको राजनीति के मैदान में गोल करते दिखाई देंगे. दरअसल संदीप सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर भाजपा का दामन थाम लिया है.
एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए संदीप सिंह ने बताया कि जब वह टूर्नामेंट के सिलसिले में विदेश यात्रा पर जाया करते थे तो अक्सर लोग उनसे कश्मीर की चर्चा करते थे. लेकिन अब अच्छा लग रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कश्मीर से 370 हटा लिया गया है. यह एक नए भारत की शुरुआत है.
बता दें कि हॉकी चैंपियन संदीप सिंह ने गुरुवार को हरियाणा भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला और सांसद अनिल बलूनी की मौजूदगी में भाजपा का दामन थामा. ऐसा कहा जा रहा है संदीप कुरुक्षेत्र के पेहवा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. लेकिन बकौल संदीप- पार्टी जो आदेश देगी वही करूंगा.
संदीप ने बातचीत के दौरान कहा कि वह समाज सेवा करने के लिए राजनीति में उतरे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम से वह बहुत प्रभावित हैं. पिछले कई सालों से नरेंद्र मोदी को फॉलो कर रहे थे. उनको देखने के बाद ऐसा लगा कि राजनीति में अच्छे लोगों को भी आने की जरूरत है.
उन्होंने कहा- खासकर खिलाड़ियों को राजनीति में आना चाहिए. इसीलिए मैं राजनीति में आया हूं. मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी कि राजनीति में रहते हुए समाज के प्रति कुछ नया करूं. मनोहर लाल खट्टर की ईमानदारी से भी संदीप सिंह बहुत प्रभावित हैं.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 370 हटाया ये कोई सामान्य घटना नहीं थी. इस देश के बहुत से युवाओं में 370 हटने के बाद सरकार के प्रति नजरिया बदला है. उन्होंने कहा कि मेरा प्लान देश की सेवा करना है. किसी भी क्षेत्र में रहूं, मेरा यही प्लान है कि एक अच्छा नया भारत बनाओ.
उन्होंने कहा- 370 बहुत पहले हट जाना चाहिए था, सबको इससे खुश होना चाहिए. ऐसा काम किया है हमारे प्रधानमंत्री ने. इसका पूरा श्रेय हमारी सरकार को जाता है.