हॉकी विश्व कप 2018: आज बेल्जियम को हराने के लिए भारत को करनी होगी कड़ी मशक्कत
पहले मैच में भारत ने अफ्रीका को एकतरफा मुकाबले में पटखनी देते हुए 5-0 की जीत दर्ज की थी. वहीं बेल्जियम ने कनाडा को 2-1 से हराकर अपने अभियान का विजयी आगाज किया था.

नई दिल्ली: भारत में चल रहे हॉकी वर्ल्ड कप में आज दो बड़े मैच देखने को मिलेंगे. शाम 5 बजे होने वाले मैच में कनाडा और साउथ अफ्रीका की टीम आमने-सामने होंगी. वहीं रात 7 बजे होने वाले दूसरे मुकाबले में भारत और बेल्जियम की टीम के बीच मुकाबला होगा. भारत ने अपने वर्ल्ड कप अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए अफ्रीकी टीम को 5-0 से करारी शिकस्त दी थी. वहीं बेल्जियम ने भी अपने अभियान का विजयी आगज करते हुए कनाडा की टीम को 2-1 से पटकनी दी थी.
Both @TheHockeyIndia and Belgium have begun their #HWC2018 campaign with wins. Will the hosts make it 2 in a row in #INDvBEL tonight? Find out LIVE on Star Sports Select 1/Select 1 HD. #DilHockey pic.twitter.com/p87wKCb6S5
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 2, 2018
पिछले मैच के मुकाबले ये मैच भारत के लिए आसान नहीं होगा. क्योंकि पिछले मैच में जहां 5 वी रैंकिग पर काबिज टीम इंडिया का सामना 15 वी रैंकिग वाली अफ्रीकी टीम से था. वहीं इस मुकाबले में उसे तीसरे नंबर पर स्थित बेल्जिमस से लोहा लेना है. साउथ अफ्रीका की टीम को एक बार फिर से कड़ी चुनैती का सामना करना पड़ सकता है. 11 वें नंबर पर स्थित कनाडा की टीम ने बेल्जियम के खिलाफ जिस तरह का खेल दिखाया था उससे यह माना जा सकता है कि उसे हलके में नहीं लिया जा सकता है.
???? | MATCHDAY | Here’s the Starting XI for @FieldHockeyCan and @SA_Hockey_Men ahead of their WC clash!#HWC2018 #Odisha2018 ???????? #CANvRSA ???????? pic.twitter.com/9pVwEPbKsW
— Hockey World Cup 2018 - Host Partner (@sports_odisha) December 2, 2018
आठ बार की ओलंपिक गोल्ड और 1975 की वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया को इस बार खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. वहीं बेल्जियम की टीम भी खिताब की दौड़ की प्रमुख दावेदार है. भारत को कनाडा, बेल्जियम और साउथ अफ्रीका के साथ पूल बी में रखा गया है. भारतीय टीम के हालिया प्रदर्शन को देखकर यह माना जा रहा है कि टीम इंडिया 43 साल का सुखा खत्म करके इस बार वर्ल्ड घर लेकर आएगी.
तेलंगानाः बीजेपी सत्ता में आई तो हैदराबाद के निजाम की तरह ओवैसी को भागना पड़ेगा-योगी आदित्यनाथ
VIDEO: पेरु में बहती पेट्रोल की नदी ! ऐसा भी होता है !
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

