नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद सरकार एक और फैसला लेने पर विचार कर रही है जिसके तहत अब पुराने 500 और 1000 रुपये के नोट रखने पर जुर्माना लगाया जाएगा. शुक्रवार को सरकार ने लोकसभा में एक विधेयक रखा, जिसमें पुराने 500 और 1000 रुपये के नोट रखने पर कम से कम 10 हजार तक के जुर्माने की बात कही गई है.


अगर यह विधेयक पास हो जाता है तो नोटबंदी के बाद यह सरकार का दूसरा सबसे बड़ा फैसला होगा. इतना ही नहीं अगर यह कानून के रूप में लागू किया जाता है तो यह 30 दिसंबर को जारी पुराने कानून की जगह ले लेगा जिसमें चलन से बाहर कर दिए 500 और 1000 नोट के साथ पकड़े गए रकम का पांच गुणा या 10 हजार का जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान है. इतना ही नहीं 30 दिसंबर को लागू किए गए नियम के तहत 10 से ज्यादा की संख्या में 500 और 1000 रुपये के नोट पकड़े जाने पर जुर्माने का प्रावधान है.


हालांकि जब वित्त मंत्री इस बिल पर सदन में अपनी बात रख रहे थे तब टीएमसी के सांसद सौगत राय ने विरोध किया और इसे अवैध करार दिया.