राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दी होली की शुकामनाएं
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देशवासियों को होली की बधाई दी है.
नई दिल्ली: देशभर में आज रंगों का त्योहार होली मनाया जा रहा है. अबीर और गुलाल के रंगों के साथ लोग एक दूसरे को होली की मुबारकबाद दे रहे हैं. इस खास दिन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को मुबारकबाद देते हुए कहा, “होली के पावन अवसर पर सभी देश-वासियों को बधाई और शुभकामनाएं! रंगों का यह त्यौहार हमारे समाज में आपसी सौहार्द का जश्न है. मेरी कामना है कि हर एक के जीवन में यह पर्व शांति, सुख और समृद्धि लाए."
होली के पावन अवसर पर सभी देश-वासियों को बधाई और शुभकामनाएं! रंगों का यह त्यौहार हमारे समाज में आपसी सौहार्द का जश्न है। मेरी कामना है कि हर एक के जीवन में यह पर्व शांति, सुख और समृद्धि लाए – राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 2, 2018
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “होली के पावन पर्व की सभी देशवासियों को ढेरों शुभकामनाएं.”
होली के पावन पर्व की सभी देशवासियों को ढेरों शुभकामनाएं।
Wishing everyone a Happy Holi! — Narendra Modi (@narendramodi) March 2, 2018
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, “आप सभी को रंगों से भरा ये त्योहार मुबारक हो.
Wishing you a happy and colourful Holi. pic.twitter.com/5HMvI1jAri
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) March 2, 2018
राहुल गांधी ने लिखा, “मेरी नानी 93 साल की हैं. वो बहुत प्यारी हैं. इस होली के वीकेंड पर मैं उन्हें सरप्राइज़ देने वाला हूं. उन्हें गले लगाने के लिए अब इंतजार नहीं हो रहा. आप सभी को होली की मुबारकबाद.”
My Nani is 93. She’s the kindest soul ever. This Holi weekend, I’m going to surprise her! I can’t wait to give her a hug.... #HappyHoli to all of you. Have a joyful celebration..
— Office of RG (@OfficeOfRG) March 1, 2018