राष्ट्रपति, PM, राहुल, ममता ने होली की बधाई दी, मोदी बोले- यह त्योहार एकता और सद्भावना के रंग को और प्रगाढ़ करे
देशभर में लोग आज होली के रंग में डूबे हुए हैं. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने इस पर देश के लोगों को बधाई दी है.
नई दिल्ली: रंग और भाईचारे का त्योहार होली आज पूरे देश में धूम-धाम से मनाया जा रहा है. इस त्योहार की मस्ती में क्या बच्चे और क्या बड़े सभी लोग रंग और गुलाल लेकर सराबोर हो रहे हैं. इस पावन पर्व पर देश को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत तमाम बड़े नेताओं ने होली की बधाई दी.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बधाई देते हुए ट्वीट किया, '' होली के शुभ अवसर पर भारत और विदेश में रह रहे सभी देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं. रंगों का त्योहार होली वसंत का और समाज में सौहार्द का उत्सव होता है. मेरी कामना है कि यह उत्सव सभी के जीवन में शांति, सुख और समृद्धि लाने वाला हो.''
होली के शुभ अवसर पर भारत और विदेश में रह रहे सभी देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं। रंगों का त्योहार होली वसंत का और समाज में सौहार्द का उत्सव होता है। मेरी कामना है कि यह उत्सव सभी के जीवन में शांति, सुख और समृद्धि लाने वाला हो — राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 21, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, '' होली के पावन पर्व की सभी देशवासियों को ढेरों शुभकामनाएं. हर्ष और उल्लास का यह त्योहार हमारी एकता और सद्भावना के रंग को और प्रगाढ़ करे.''
होली के पावन पर्व की सभी देशवासियों को ढेरों शुभकामनाएं। हर्ष और उल्लास का यह त्योहार हमारी एकता और सद्भावना के रंग को और प्रगाढ़ करे। pic.twitter.com/glZ6eQHaoe
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) March 21, 2019
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी देशवासियों को होली की बधाई दिया. उन्होंने लिखा, '' आपको और आप के परिवार को होली के पावन अवसर पर मेरी और मेरे समस्त कांग्रेस जन की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं. होली का यह त्यौहार आपके जीवन को खुशीयो के रंग से सराबोर कर दे , मेरी ईश्वर से यही कामना है.''
आपको और आप के परिवार को होली के पावन अवसर पर मेरी और मेरे समस्त कांग्रेस जन की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।
होली का यह त्यौहार आपके जीवन को खुशीयो के रंग से सराबोर कर दे , मेरी ईश्वर से यही कामना है।#HappyHoli ???? — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 21, 2019
होली के अवसर पर देशवासियों को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी बधाई दी. उन्होंने बधाई देते हुए लिखा, ''होली के शुभ अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.''
होली के शुभ अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। pic.twitter.com/SKc5ayMRot
— Chowkidar Arun Jaitley (@arunjaitley) March 21, 2019
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी देश के लोगों को होली की बधाई दी. उन्होंने कहा, ''मेरी तरफ से आप सब को होली की हार्दिक शुभकामनाएं. आपका जीवन आनंद और खुशी के रंगों से भर जाए. लेकिन याद रखें, आपका आनंद किसी और के लिए दुख का कारण न बन जाये. पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की याद में इस साल मैंने होली नहीं मनाने का फ़ैसला किया हैं.
मेरी तरफ से आप सब को #होली की हार्दिक शुभकामनाएं । आपका जीवन आनंद और खुशी के रंगों से भर जाए। लेकिन याद रखें, आपका आनंद किसी और के लिए दुख का कारण न बन जाये। #पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की याद में इस साल मैंने होली नहीं मनाने का फ़ैसला किया हैं।
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) March 21, 2019
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी होली की बधाई दी है.
A very happy holi
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 21, 2019
क्या है मान्यता और कब से मनाई जाती है होली ? गुरूजी पवन सिन्हा के मुताबिक, होली ऋग्वेद के समय से मनाई जा रही है. होली पर घर के अनाज की यज्ञ में आहूति दी जाती है. ऐसा माना जाता है कि यज्ञ में डाला हुआ अनाज भगवान तक पहुंचता है. भगवान का धन्यवाद करने के लिए होलिका दहन किया जाता है.