नई दिल्ली: रंग और भाईचारे का त्योहार होली आज पूरे देश में धूम-धाम से मनाया जा रहा है. इस त्योहार की मस्ती में क्या बच्चे और क्या बड़े सभी लोग रंग और गुलाल लेकर सराबोर हो रहे हैं. इस पावन पर्व पर देश को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत तमाम बड़े नेताओं ने होली की बधाई दी.


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बधाई देते हुए ट्वीट किया, '' होली के शुभ अवसर पर भारत और विदेश में रह रहे सभी देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं. रंगों का त्योहार होली वसंत का और समाज में सौहार्द का उत्सव होता है. मेरी कामना है कि यह उत्सव सभी के जीवन में शांति, सुख और समृद्धि लाने वाला हो.''






प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, '' होली के पावन पर्व की सभी देशवासियों को ढेरों शुभकामनाएं. हर्ष और उल्लास का यह त्योहार हमारी एकता और सद्भावना के रंग को और प्रगाढ़ करे.''





कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी देशवासियों को होली की बधाई दिया. उन्होंने लिखा, '' आपको और आप के परिवार को होली के पावन अवसर पर मेरी और मेरे समस्त कांग्रेस जन की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं. होली का यह त्यौहार आपके जीवन को खुशीयो के रंग से सराबोर कर दे , मेरी ईश्वर से यही कामना है.''





होली के अवसर पर देशवासियों को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी बधाई दी. उन्होंने बधाई देते हुए लिखा, ''होली के शुभ अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.''






बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी देश के लोगों को होली की बधाई दी. उन्होंने कहा, ''मेरी तरफ से आप सब को होली की हार्दिक शुभकामनाएं. आपका जीवन आनंद और खुशी के रंगों से भर जाए. लेकिन याद रखें, आपका आनंद किसी और के लिए दुख का कारण न बन जाये. पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की याद में इस साल मैंने होली नहीं मनाने का फ़ैसला किया हैं.






दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी होली की बधाई दी है.





क्या है मान्यता और कब से मनाई जाती है होली ?
गुरूजी पवन सिन्हा के मुताबिक, होली ऋग्वेद के समय से मनाई जा रही है. होली पर घर के अनाज की यज्ञ में आहूति दी जाती है. ऐसा माना जाता है कि यज्ञ में डाला हुआ अनाज भगवान तक पहुंचता है. भगवान का धन्यवाद करने के लिए होलिका दहन किया जाता है.