Holi 2020 : घर पर आसानी से बनाइये हर्बल कलर और बिंदास होकर खेलिए होली
इस प्रकार के रंग और गुलाल से आपकी त्वचा को कोई दिक्कत नहीं होगी. साथ ही यह गुलाल और रंग आपको बाजार में मिलने वाले रंग-गुलाल से सस्ता भी पढ़ेगा.
नई दिल्ली: होली पर आप घर पर एक दम हर्बल और नैचुरल रंग और गुलाल बना सकते हैं. इस प्रकार के रंग और गुलाल से आपकी त्वचा को कोई दिक्कत नहीं होगी. साथ ही यह गुलाल और रंग आपको बाजार में मिलने वाले रंग-गुलाल से सस्ता भी पढ़ेगा. आइये आपको बताते हैं कि कैसे बिना मेहनत किये आप घर पर मौजूद सामान से आसानी से रंग और गुलाल बना सकते हैं -
ऐसे बना सकते हैं आसानी से रंग
हर्बल रंग बनाने के लिए आपको अपने घर पर ही मौजूद चीजों का प्रयोग करना है. इसके लिए आपको रंग के अनुसार कार्य करना है. हरे रंग के लिए नीम की पत्तियां या फिर पालक को पीस लें और उसमें अरारोट मिलाएं. इसको सूखाकर इसके बारीक पीस कर गुलाल की तरह प्रयोग किया जा सकता है. इसके अलावा लाल रंग इसी विधि को अपनाकर चुकंदर के साथ बनाया जा सकता है. पीला रंग बनाने के लिए यह प्रक्रिया आप हल्दी के साथ अपना सकते हैं. वहीं खुशबूदार पीला रंग बनाने के लिए आप गेंदा, सूरजमुखी या गुड़हल के फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं. फूलों को पीस कर प्राप्त मिश्रण में अरारोट मिलाकर इसे सूखा लें. आप इसका पेस्ट बनाकर इसे गीले कलर के तौर पर भी प्रयोग कर सकते हैं.
घर में बने रंगो के यह हैं फायदे
घर में बने रंगों का सबसे बड़ा फायदा है कि इन रंगों में कैमिकल नहीं होता है. बिना कैमिकल के इन रंगो से आपके बाल और त्वचा समेत पूरे शरीर को कोई नुकसान नहीं होता है. इसके अलावा इस प्रकार के रंग बाजार में मिलने वाले रंगों की अपेक्षा काफी सस्ते होते हैं. वहीं घर में बने रंग आसानी से पानी के जरिए उतर जाते हैं. वहीं बाहर कैमिकल युक्त रंग उतराने के लिए अन्य कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का सामना करना पड़ता है. साथ ही यह बालों में भी नहीं चिपकते हैं और ना ही उन्हें रंगीन बनाते हैं.
यहां पढ़ें Coronavirus: दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और यूपी में तीन नए मामले सामने आए, संक्रमित लोगों की संख्या 42 हुईदेर रात एयरपोर्ट पर इस अंदाज़ में दिखीं उर्वशी रौतेला, अर्जुन कपूर भी आए नज़र
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )