नई दिल्ली: आज देश भर में होली का पर्व धूम-धाम से मनाया जा रहा है. मथुरा औऱ वृंदावन से लेकर अय़ोध्या तक होली की धूम है. हालांकि कुछ जगह होली पर कोरोना का असर भी देखने को मिल रहा है. लोग सार्वजनिक जगहों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बच रहे हैं. फिर भी देश भर में होली का उल्लास देखने को मिल रहा है.


राष्ट्रपति ने दी बधाई


होली के मौके पर देश के राष्ट्रपित रामनाथ कोविंद ने ट्वीट के ज़रिए देशवासियों को होली की बधाई दी. उन्होंने लिखा, "होली के पावन पर्व की सभी देशवासियों को ढेरों शुभकामनाएं. रंगों का उत्सव होली, शरद ऋतु के समापन का और वसंत ऋतु के आगमन का संदेश देता है. मेरी कामना है कि यह त्योहार सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए.



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी देश को होली की शुभकामनाएं


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह 7 बजकर 16 मिनट पर एक ट्वीट कर देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा- 'रंग, उमंग और आनंद के त्योहार होली की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई. यह पर्व सभी देशवासियों के जीवन में खुशियों लेकर आए.'





गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 मार्च को भी एक ट्वीट किया था. उन्होंने इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि – 'मैं इस बार किसी होली मिलन कार्यक्रम में भाग नहीं लूंगा. ऐसा प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस के चलते किया था. इस ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से भी अपील की सभी लोग कोरोना वायरस से बचाव के लिए सामूहिक आय़ोजन और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें.'





कल देश भर में होलिका दहन कर होली महापर्व की शुरुआत हुई थी. आज देशभर में रंग-गुलाल खेल कर होली पर लोग एक दूसरे को बधाई देंगे. आपको बता दें देश में कोरोना के चलते कुछ जगह होली का रंग हल्का होता भी नजर आ रहा है. कहीं लोग होली पर कोरोना के फाग बनाकर गा रहे हैं. ऐसा एक वीडियो बनारस के अस्सी घाट से भी वायरल हुआ था. वहीं बिहार के एक विधायक ने अपने इलाके के लोगों की गीत गाकर बधाई भी दी है. आपको बता दें कि किसान अच्छी फसल पैदा होने की खुशी में होली मनाते हैं. होली को ‘वसंत महोत्सव’ या ‘काम महोत्सव’ भी कहते हैं.


यहां पढें

Women T20 Ranking: शेफाली से छिना नंबर 1 का ताज, भारतीय टीम चौथे नंबर पर 


Holi 2020: फॉलो करिए यह आसान टिप्स और होली पर रंग और पानी से बचाइये अपना मोबाइल