होली से पहले होली का खुमार पूरे देश पर छाया हुआ है. होली के रंग में रौनक तब और बढ़ गई जब झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने विधानसभा में होली के जश्न के दौरान विपक्षियों को गले लगाया और जमकर उनके साथ रंगों का उत्सव मनाया. दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झाबुआ में आयोजित भगोरिया उत्सव में हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान लोगों के साथ झूमते दिखाई दिए.
आपको बता दें कि भगोरिया उत्सव होली के सात दिन पहले मनाया जाता है. आदिवासी समाज इस उत्सव को काफी धूम धाम से मनाता हैं. जगह जगह पर मेले का आयोजन होता है और आदिवासी समाज के लोग जश्न में डूबे रहते हैं. इसी दौरान आज सीएम शिवराज स्थानीय लोगों के साथ नाचते नज़र आए.
झारखंड विधानसभा में होली
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी होली से पहले ही होली का जश्न शुरू कर दिया. आज झारखंड विधानसभा में होली का आयोजन हुआ, जिसमें सभी नेताओं ने जमकर होली खेली. इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो के साथ जमकर होली खेलते दिखाई दिए. इस दौरान उन्होंने सत्तारूढ़ नेताओं के अलावा विपक्षी विधायकों के साथ भी होली खेली.
मथुरा में छड़ीमार होली
देश में अलग अलग जगहों पर होली का अलग अलग अंदाज़ देखने को मिल रहा है. आज मथुरा के गोकुल क्षेत्र में लोगों ने 'छड़ीमार होली' खेली. इस दौरान महिलाओं ने पुरुषों के हाथों में मौजूद दंडे में छड़ी मारी.
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर लोगों ने राख से होली खेली. बता दें कि देशभर में 18 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा, लेकिन उससे पहले ही होली के अनेकों रंग देखने को मिल रहे हैं.
Corona Vaccination: 12 से 14 साल के बच्चों को कल से लगेगा कोरोना टीका, जाने कैसे करें रजिस्ट्रेशन
'इंस्पेक्शन के वक्त अनजाने में पाकिस्तान पर गिरी भारत की मिसाइल', राज्यसभा में राजनाथ ने दिया जवाब