Holi 2023 Advisory: होली पर हुड़दंगियों से निपटने के लिए पुलिस तैयार, दिल्ली-मुंबई और यूपी में ये है एडवाइजरी
Holi 2023 Celebrations: होली पर हुड़दंग रोकने के लिए राज्य सरकारों ने कमर कस ली है. उत्तर प्रदेश के सीएम ने अश्लील, फूहड़ गाने न बजाने को लेकर सख्त हिदायत दी है.

Holi 2023 Guidelines: रंगों के त्योहार होली को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है. हर किसी पर होली का खुमार चढ़ने लगा है. होली पर अपने घर जाने को बेताब लोगों की भीड़ भी रेलवे स्टेशनों (Railway Station) पर टूट पड़ी है. होली इस बार 7 और 8 मार्च को मनाई जाएगी. इसे देखते हुए राज्यों सरकारों ने भी कमर कस ली है. यूपी (UP), दिल्ली (Delhi) समेत कई राज्यों की ओर से होली मनाने को लेकर गाइडलाइंस भी जारी कर दी गई हैं.
1. दिल्ली पुलिस ने अपने अधिकारियों से कहा है कि वे स्टंट बाइकर्स पर कड़ी कार्रवाई करें. संवेदनशील इलाकों में निगरानी रखें ताकि शब-ए-बारात और होलिका दहन के दौरान कोई सांप्रदायिक तनाव न हो. इस बार होली और शब-ए-बारात एक ही दिन है.
2. जूनियर कर्मचारियों को अपने वरिष्ठों को उन घटनाओं के बारे में तुरंत जानकारी देने के लिए कहा गया है, जिनका कानून और व्यवस्था की स्थिति पर संभावित प्रभाव हो सकता है. विशेष रूप से मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में. एडवाइजरी में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर नजर रखी जाए और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.
3. दिल्ली पुलिस ने आगे कहा कि विभिन्न समुदायों से संबंधित सभी पीसीआर कॉलों से तुरंत और दृढ़ता से निपटा जाना चाहिए. घटनाओं की संवेदनशील प्रकृति को देखते हुए मामूली मुद्दों पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए.
4. एडवाइजरी में कहा गया कि शब-ए-बारात की रात मुस्लिम मस्जिदों में बड़ी संख्या में नमाज अदा करते हैं. होलिका दहन पर, हिंदू सूर्यास्त के बाद अलाव जलाते हैं. होलिका दहन सात मार्च की शाम को मनाया जाएगा और इसलिए इस बात की पूरी संभावना है कि दोनों समुदायों के श्रद्धालु एक ही मार्ग या स्थान पर एक विशेष समय पर आ सकते हैं. स्थानीय पुलिस को होलिका दहन की पूर्व संध्या पर अन्य समुदायों के साथ किसी भी टकराव से बचने के लिए दूसरे समुदाय की गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए.
5. एडवाइजरी में अधिकारियों से कोटला, खुरेजी, सरोजिनी पार्क, शास्त्री नगर, नरेला, गदईपुर और हौज खास गांव के कदीमी में 'कब्रिस्तानों' पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है. इसमें कहा गया है कि इन जगहों पर अतीत में कुछ घटनाएं हुई थीं. विशेष शाखा ने सभी मस्जिदों और कब्रिस्तानों में पर्याप्त कर्मियों और पीसीआर वाहनों को तैनात करने को कहा.
6. रंग वाली होली के दिन यानी 8 मार्च को दिल्ली मेट्रो की सेवाएं रैपिड/एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी लाइनों पर दोपहर 14.30 बजे तक उपलब्ध नहीं रहेंगी.
7. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आने वाले त्योहारों पर शोभायात्रा-जुलूस में ऐसी कोई भी गतिविधि न हो जो दूसरे समुदाय के लोगों को उत्तेजित करे. अश्लील, फूहड़ गीत न बजें. माहौल खराब करने वालों को बर्दाश्त ना किया जाए.
8. शब-ए-बारात को लेकर मुसलमानों के लिए इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है. इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली इमान ने कहा कि होली और शब-ए-बारात एक ही दिन है. एक दूसरे के धार्मिक जज्बातों का ख्याल रखा जाए. शाम 5 बजे के बाद मुसलमान कब्रिस्तान जाएं. शब-ए-बारात इबादत की रात है, आतिशबाजी ना करें. देश की तरक्की, अमन, शांति की दुआ करें.
9. मुंबई की ठाणे पुलिस ने होली के दौरान शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ठाणे, कल्याण, भिवंडी और उल्हासनगर जैसे इलाकों में 4,033 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ठाणे जिले में लगभग 2,682 होलिका दहन होने जा रहे हैं. शहर के विभिन्न हिस्सों में लगे सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जाएगी.
10. होली पर लोग बड़ी संख्या में अपने घर जाने के लिए रेलवे स्टेशनों पर भी पहुंच रहे हैं. जिसके चलते ट्रेनों में बहुत भीड़ है. लोग ट्रेन के टॉयलेट में बैठकर, खिड़की-दरवाजों पर लटककर सफर करने को मजबूर हो रहे हैं और अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जबरदस्त भीड़ है.
ये भी पढ़ें-
Mayawati: BSP चीफ मायावती को है बागवानी का भी शौक, खाना बनाने को लेकर कही थी ये बात...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

