Meenakshi Lekhi Holi Celebrations: रंगों के त्योहार होली (Holi 2023) का खुमार अभी से लोगों के सिर चढ़ने लगा है. केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) ने सोमवार (6 मार्च) को दिल्ली (Delhi) में होली महोत्सव 2023 की मेजबानी की. कई राजनयिक और अन्य लोग समारोह में शामिल हुए और होली के गानों पर जमकर डांस किया. इस साल होली का त्योहार 7 और 8 मार्च को है.


इस कार्यक्रम के वीडियो में राजनयिकों को 'रंग बरसे' गाने पर नाचते हुए देखा जा सकता है. भारत में अर्जेंटीना के राजदूत ह्यूगो जेवियर गोब्बी ने कहा कि ये एक बहुत ही खूबसूरत अवसर है और हम इसे आप सभी के साथ मनाकर खुश हैं. G20 में, ग्लोबल साउथ के एजेंडे को रखने में भारत बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. अर्जेंटीना भारतीय अध्यक्षता का समर्थन करता है.  


होली को लेकर क्या बोले राजदूत?


ग्रीस के राजदूत दिमित्रियोस इयोनौ ने कहा कि यह भारत में मेरा पहला साल है और होली मनाने का पहला अनुभव है. मुझे ये एक अद्भुत उत्सव लगा. जी20 में भारत की अध्यक्षता को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि वे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीस भी होली के दिन समारोह में शामिल होंगे. भारत में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त बैरी ओ'फेरेल ने बताया कि होली की शाम प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीस अहमदाबाद पहुंचेंगे और मुझे उम्मीद है कि वे होली के समारोह में भाग लेंगे. 


दो दिन मनाते हैं होली का त्योहार


हर साल होली दो दिनों तक मनाई जाती है, जिसे 'छोटी होली' या होलिका दहन और 'बड़ी होली' या धुलंडी कहा जाता है. धुलंडी 'रंग वाली होली' के नाम से भी प्रसिद्ध है. इस वर्ष 7 और 8 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा. द्रिक पंचांग के अनुसार, छोटी होली या होलिका दहन 7 मार्च, 2023 को है. 






ये है होलिका दहन का शुभ मुहूर्त


होलिका दहन का मुहूर्त 7 मार्च को शाम 06:24 बजे शुरू होगा और रात 8:51 बजे समाप्त होगा. बड़ी होली या धुलंडी/रंग वाली होली 8 मार्च को मनाई जाएगी. होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में किया जाता है. उत्तर प्रदेश के बरसाना और नंदगांव की लठमार होली काफी मशहूर है. इस दौरान महिलाएं पुरुषों को लाठियों से मारती हैं. पुरुष उन महिलाओं से खुद को बचाने के लिए अपने सिर के ऊपर ढाल रखते हैं. 


ये भी पढ़ें- 


Lok Sabha Election 2024: दलितों में पैठ बनाने के लिए BJP चलाने जा रही है ये बड़ा अभियान, 2024 पर है नजर