Holi 2023 Live: देशभर में होली का क्रेज, बागेश्वर धाम में धीरेंद्र शास्त्री ने भी खेला रंग- राजनेताओं और BSF जवानों में भी उत्साह

Holi Festival Celebration: उत्तर भारत में आज होली खेली जा रही है. रंगों के त्योहार में रंगों से सराबोर गुजिया और भांग के संग पूरे देश में होली की धूम मची है.

ABP Live Last Updated: 08 Mar 2023 08:09 PM
पंजाब: आनंदपुर साहिब में होला मोहल्ला उत्सव का आयोजन किया गया

CRPF जवानों ने श्रीनगर में मनाई होली

श्रीनगर के डलगेट इलाके में स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) बटालियन मुख्यालय होली के मौके पर जीवंत हो उठा. यहां जवानों ने हिंदी फिल्मों के गानों पर डांज किया और एक-दूसरे को रंग लगाया. अपने घरों और परिवारों से दूर होने के बाद भी जवान उत्साहित और ऊर्जा से भरे थे.

गुजरात: द्वारका के द्वारकाधीश मंदिर में लोगों ने होली खेली

Holi 2023 Live: बागेश्वर धाम में धीरेंद्र शास्त्री ने भक्तों के साथ धूम-धाम से खेली होली

मध्य प्रदेश में छतरपुर के बागेश्वर धाम में पीठाधीश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री भक्तों के साथ होली खेल रहे हैं. देखते हैं बागेश्वर धाम की होली.


हिमाचल: CM सुक्खू ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला के साथ खेली होली

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राजभवन का दौरा किया और राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला के साथ होली के जश्न में शामिल हुए.


Holi 2023: वाराणसी से हरिद्वार तक होली की बौछार, CM Yogi समेत इन नेताओं ने जमकर खेली होली

'पहले एक ही दिन होली होती थी, अब यह नया फंडा क्यों?'

कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा, उत्तर भारत में आज होली मनाई जा रही है. जबकि मुंबई-महाराष्ट्र में कल हम लोगों ने होली मना ली. ब्राह्मण देवता लोग भी होली को ख़ामख़ाह क्षेत्रों में बांट रहे है. पहले पूरे देश में एक ही दिन होली होती थी. यह नया फ़ंडा क्यों? अलग-अलग पंचांग बनाने की क्या ज़रूरत है?

पश्चिम बंगाल: भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ 176 बटालियन के जवानों ने खेली होली

तेज प्रताप यादव ने खेली होली

बिहार सरकार में मंत्री और आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने होली खेली इस दौरान उन्होंने दिल्ली में मौजूद पिता लालू प्रसाद यादव से वीडियो कॉल पर बात की. बातचीत के दौरान लालू प्रसाद यादव ने देशवासियों को होली शुभकामनाएं दी. 

राजनाथ सिंह ने अमेरिकी वाणिज्य मंत्री जीना केसाथ किया डांस

होली उत्सव पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिकी वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो ने साथ में होली का जश्न मनाया. दोनों ने इस दौरान एक साथ डांस भी किया. 



एस जयशंकर ने दी होली की बधाई

विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने सभी को होली की बधाई दी. उन्होंने बताया कि उनके यहां अमेरिका के मंत्री आए हैं उनके साथ उन्होंने होली का त्योहार मनाया. वो बड़े उत्साह के साथ यहां होली मना रहे हैं. 

विदेशियों ने वाराणसी में मनाई होली

भारतीय लोगों के साथ ही विदेशियों और स्थानीय लोगों में भी होली का खूब क्रेज देखा जाता है. वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर भी विदेशियों ने जमकर होली मनाई. 





राजनाथ सिंह ने भी खेली होली

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर होली का जश्न मनाया जा रहा है. अमेरिकी वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो भी राजनाथ और उनके परिवार के साथ नजर आईं. इस दौरान उनके आवास के बाहर तमाम लोगों की भीड़ देखी जा रही है. सभी एक-दूसरे के साथ होली खेल रहे हैं. 



होली नहीं मनाएंगे दिल्ली सीएम केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजघाट पर श्रद्धांजलि दी. पार्टी नेताओं सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के मद्देनजर उन्होंने कल घोषणा की थी कि वह आज होली नहीं मनाएंगे. 

योगी आदित्यनाथ ने मनाया होली का जश्न

उत्तर प्रदेश के काशी विश्वनाथ मंदिर में होली उत्सव में लोगों ने धूम-धाम से होली खेली. यहां लोगों ने फूलों की होली खेली. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गोरखपुर में होली का जश्न मनाया. 





पीएम मोदी ने दी होली की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सभी को होली की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ट्वीट कर कहा सभी को होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आप सभी के जीवन में हमेशा आनंद और उमंग का रंग बरसे. 





पंजाब के लोगों में होली का उत्साह

पंजाब के लोगों में होली को लेकर खूब उत्साह देखने को मिल रहा है. अमृतसर में हर्षोल्लास के साथ होली का त्योहार मना रहे हैं. लोग गाना-बजाना कर रहे हैं और रंगों के त्योहार को खूब खुशी के साथ मना रहे हैं. 





जैसलमेर में बीएसएफ जवानों ने मनाई होली

राजस्थान के जैसलमेर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली मनाई. इस दौरान महिला जवानों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया. सभी एक-दूसरे पर गुलाल उड़ाते नजर आ रहे हैं. 





पंजाब में 'होला मोहल्ला' का उत्साह

पंजाब में 'होला मोहल्ला' के अवसर पर लोगों ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में अरदास की. सिक्खों के पवित्र धर्मस्थान श्री आनन्दपुर साहिब मे होली के अगले दिन से लगने वाले मेले को होला मोहल्ला कहते हैं. सिखों के लिये होला मोहल्ला बहुत ही महत्वपूर्ण है. यहां पर होली पौरुष के प्रतीक पर्व के रूप में मनाई जाती है. 


 
अमित शाह ने दी होली की बधाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी होली की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा रंग, उमंग, हर्ष और उल्लास के त्योहार होली की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. खुशियों का यह त्योहार आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा का संचार करे. 





राहुल गांधी ने दी होली की बधाई

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा होली का त्योहार सबके जीवन में नए रंग भरे, देश पर एकता का रंग चढ़े. 





BJP ने दी होली की शुभकामनाएं

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं हैं. बीजेपी ने लिखा होली के रंग आपके जीवन में खुशी, गर्मजोशी, सफलता, समृद्धि और जीवंतता लाए. 





रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने दी शुभकामनाएं

अंतरराष्ट्रीय रेत कलाकार और पद्मश्री सुदर्शन पटनायक ने होली और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी. पुरी में उन्होंने एक रेत कला भी बनाई.

होली के त्योहार के बीच दिल्ली पुलिस की चेकिंग जारी

देश भर में होली का त्योहार मनाया जा रहा है. राजधानी दिल्ली में इसे लेकर पुलिस काफी अलर्ट नजर आ रही है. कनॉट प्लेस में दिल्ली पुलिस की तरफ से लगातार बैरिकेडिंग और चेकिंग जारी है. 

बैकग्राउंड

Holi Festival Celebration 2023 Live Updates: होलिका दहन की रात से ही होली के त्योहार का रंग चढ़ने लगा था. सुबह-सवेरे ही लोगों के घरों में होली मनाने की तैयारियां शुरू हो गई. पूरे देश में लोग एक-दूसरे को रंगों के त्योहार की बधाई देने के लिए बेताब नजर आए. सड़कों पर घरों से होली के तराने गूंजने लगे. कहीं से होली के दिन दिल खिल जाते हैं की धुन सुनाई पड़ रही थी. तो कहीं से आई रे आई रंगों की होली पर लोग झूमते-गाते एक-दूसरे को होली की बधाई देते नजर आ रहे थे.


बच्चों की टोली की मस्ती


होली के त्योहार के मौके पर बड़े बुजुर्ग घर के दरवाजों पर अबीर-गुलाल की थाल लिए हर आने वाले का अभिवादन करते और अबीर-गुलाल का तिलक लगाते नजर आए. वहीं मोहल्लों सोसायटियों में भी होली का रंग सुबह से ही जमने लगा था. महिलाएं ढोलक की थाप पर होली गीतों पर थिरकने लगी तो युवाओं की टोली डीजे पर आज न छोड़ेंगे बस हमजोली जैसे गीतों पर झूमते दिखे.


एक-दूसरे पर पानी और रंग की बाल्टियां उड़ेलते रहे. बच्चों ने भी जमकर होली का लुत्फ उठाया. छतों पर पिचकारियां और पानी के गुब्बारे लिए उनकी टोलियां हर आने-जाने वालों पर रंग डालती और फिर छिप जाती. मस्तानों की टोली ढोलक-मंजीरे लिए फाग के गीत गाती होली की खुमारी में रंग चढ़ाती गईं. 


दिन चढ़ने के साथ बढ़ती रही होली की खुमारी


तड़के सुबह से लोगों में होली मनाने का जो उत्साह -जोश था. दिन के चढ़ने के साथ वो बढ़ता गया. एक -दूसरे से मिलते-जुलते गले लगाते लोग गुजिया और पकवानों का आनंद लेते रहे. इस होली में हर कोई रंगों में डूब जाने को बेताब था. मेट्रो सिटीज में अपने घरों से दूर रह रहे प्रवासी लोगों ने भी अपनी रीति-रिवाजों के साथ पार्कों में सोसायटी में होली को पूरे परंपरागत तरीके से मनाया. ऐसा लगता था हर सोसायटी में एक छोटा भारत होली मना रहा है.


गांवों और कस्बों में होली का अलग ही रंग देखने को मिल रहा था. परंपरागत होली गीतों के साथ स्वांग भी खेले गए. अपने कुलदेवता को रंग चढ़ाने के बाद गावों में लोगों ने होली का आगाज किया. लोगों के सफेद होली के कपड़ों में रंगों पड़ते ही उनके चेहरे खुशी से खिल रहे थे. 


 


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.