Indian Railways IRCTC: भारतीय रेलवे की ओर से चलाई गई स्पेशल ट्रेनों के बावजूद होली पर इस बार कई यात्री परेशान हुए. शनिवार (23 मार्च, 2024) से लेकर सोमवार (25 मार्च, 2024) सुबह तक कई यात्रियों को घर जाने के दौरान अत्यधिक भीड़ का सामना करना पड़ा और इस दौरान सीट पाना तो दूर ट्रेन में घुसने के लिए कुछ स्टेशंस पर उन्हें मानो लोहे के चने चबाने पड़े. ट्रेन में चढ़ने की मारामारी के बीच कुछ जगह लोगों में बहसबाजी और धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई, जबकि कई यात्री जख्मी भी हुए. 


होली के लिए अधिकतर लोग वैसे तो शनिवार को गृह राज्यों और गृह नगरों के लिए रवाना हो गए थे पर जो विभिन्न कारणों से नहीं जा पाए, उन्होंने रविवार का दिन और सोमवार की सुबह इसके लिए चुनी. हालांकि, तब यात्रियों को 100 किमी तक दूर जाने वाली ईएमयू तक में भारी भीड़ मिली. कुछ जगह ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही उसमें चढ़ने के लिए यात्री भागे, जिसके चलते कुछ को हल्की-फुल्की चोटें भी आईं.    


बिहार-उत्तर प्रदेश में ट्रेनों में रही जबरदस्त भीड़


सोमवार (25 मार्च, 2024) सुबह भी देश के कई रेलवे स्टेशंस पर भारी भीड़ देखने को मिली. ट्रेन में घुसने की होड़ के बीच कुछ जगह लोग मारामारी और धक्का-मुक्की भी करते नजर आए. बिहार और उत्तर प्रदेश (यूपी) में तो विभिन्न जगहों पर सुबह भारी भीड़ के चलते लोगों को ट्रेनों में लटक कर सफर करना पड़ा. पटना में तो लोकल ट्रेन में चढ़ने के लिए रेलवे प्लैटफॉर्म से अधिक भीड़ पास में रेल ट्रैक पर दिखी.


भारतीय रेल का वेटिंग टिकट ले करना पड़ा सफर


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के आने पर जो लोग गेट से अंदर नहीं घुस पा रहे थे, उन्होंने इमरजेंसी विंडो (आपातकालीन खिड़कियों) से अंदर घुसने के प्रयास किए. कुछ सफल रहे, जबकि कई इस दौरान घायल हुए. किसी के खरोंच आई तो कोई चप्पल और पन्नी में लिया हुआ सामान गंवा बैठा. वैसे, ज्यादातर लोग वेटिंग टिकट पर सफर करने वाले रहे और इसी वजह से आरक्षिण बोगियां का हाल जनरल बोगी से बदतर जैसा नजर आया. ट्रेन के गेट पर लटकने के अलावा कुछ लोगों ने रेलगाड़ी की कपलिंग पर बैठकर सफर किया.   


इंडियन रेलवे ने किया था 540 अतिरिक्त ट्रेनों का इंतजाम


होली और इस पर्व से ऐन पहले ये मारामारी तब देखने को मिली जब भारतीय रेल ने विशेष रेलगाड़ियों का खास इंतजाम किया था. इस बार 540 अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया था ताकि स्थिति भी काबू में रहे और यात्री आराम से अपने-अपने गंतव्यों तक पहुंच सकें. दिल्ली-पटना, दिल्ली-भागलपुर, दिल्ली-मुजफ्फरपुर, दिल्ली-सहरसा, गोरखपुर-मुंबई, कोलकाता-पुरी, गुवाहाटी-रांची और नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी जैसे रेलवे मार्गों पर देश भर के प्रमुख स्थलों को जोड़ने के लिए ट्रेनें चलाई गईं.


यह भी पढ़ें: होली के जश्न के बीच आई कांग्रेस की छठी सूची, देखें कहां से किसे मिला टिकट