Holi 2024 Live Updates: अयोध्या-मथुरा में खास इंतजाम, देशभर में 540 स्पेशल ट्रेनें, मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव, पढ़ें होली से जुड़ा हर अपडेट

Holi 2024 Live Updates: होली को लेकर देश भर में उत्साह का माहोल है. होली में यात्री अपने घर जा सकें इसके लिए स्पेशल ट्रेनें भी चलाई गई है. होली के दिन दिल्ली मेट्रो भी देरी से चलेगी.

एबीपी लाइव Last Updated: 24 Mar 2024 09:03 PM
Holi 2024 Live Updates: बीएसएफ मुख्यालय में होलिका दहन

अमृतसर में बीएसएफ जवानों ने खासा बीएसएफ मुख्यालय में होलिका दहन किया. दिल्ली के हनुमान मंदिर गोले मार्केट में भी होलिका दहन किया गया.









Holi 2024 Live Updates: राम मंदिर के अंदर श्रद्धालुओं ने खेली होली

श्री राम जन्मभूमि मंदिर के अंदर श्रद्धालु होली उत्सव मना रहे हैं. इस दौरान लोग यहां एक-दूसरे को गुलाल लगा रहे हैं और होली के गीत गा रहे हैं.





Holi 2024 Live Updates: होलिका पूजन में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे

वर्षा बंगले में होलिका पूजन और उत्सव समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे उपस्थित मौजूद थे. 





Holi 2024 Live Updates: सार्वजनिक स्थानों पर धार्मिक प्रार्थना और शराब पीने पर रहेगी रोक- नोएडा पुलिस

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिला पुलिस ने रविवार को कहा कि सोमवार (होली) को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सार्वजनिक स्थानों या विवादित स्थलों पर किसी भी धार्मिक प्रार्थना या जुलूस की अनुमति नहीं दी जाएगी, क्योंकि पूरे जिले में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पुलिस ने यह भी आदेश दिया कि कोई भी व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक स्थान पर शराब या नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करेगा और आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 188 (लोक सेवक के आदेश की अवज्ञा) के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Holi 2024 Live Updates: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने देशवासियों को दी होली की शुभकामनाएं

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को होली के त्योहार को संबंधों को मजबूत करने, पुराने शिकवे शिकायत को दूर करने और नए व जीवंत अवसरों को अपनाने का अवसर बताया. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक रंगों के त्योहार की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में धनखड़ ने कहा कि होली हमारे संबंधों को फिर से जीवंत करने और वसंत के आगमन का स्वागत करने में एक अहम भूमिका निभाती है. उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘यह जीवन के उत्सव और प्रकृति की प्रचुरता का प्रतीक है. होली हमारे संबंधों को मजबूत करने, पुरानी शिकायतों को दूर करने और नए व जीवंत अवसरों को अपनाने का एक अवसर है.

Holi 2024 Live Updates: द्वारकाधीश मंदिर में कल क्या होगा?

देश के विभिन्न क्षेत्रों में लोग अपनी परंपराओं और रीति-रिवाजों का पालन करते हुए होली मनाते हैं. होली का त्योहार फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि को पड़ता है और इस साल होली का त्योहार 25 मार्च 2024 को मनाया जाने वाला है. द्वारकाधीश मंदिर में 25 मार्च को स्थानीय मंदिरों के पुजारी लोगों पर फूलों और केसर से बने रंग या गुलाल छिड़कते हैं.

Holi 2024 Live Updates: ब्रज की होली सबसे प्रसिद्ध

ब्रज की होली सबसे प्रसिद्ध होली है, जो 10 दिनों तक मनाई जाती है. वृन्दावन, मथुरा और गोकुल के लोग इसे बहुत खुशी और उत्साह के साथ मनाते हैं क्योंकि इन शहरों में होली त्योहार मनाने के पीछे एक कारण है क्योंकि यह भगवान कृष्ण से जुड़ा है, जिनके बारे में माना जाता है कि वे यहीं बड़े हुए थे.

Holi 2024 Live Updates: पीएम मोदी ने देशवासियों को दी होली को बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं और कामना की स्नेह और सद्भाव के रंगों से सजा यह पारंपरिक पर्व सभी के जीवन में नई ऊर्जा व नया उत्साह लेकर आए.





बैकग्राउंड

Holi 2024 Live Updates: पूरा देश सोमवार (25 मार्च) को होली के रंग मं रंगने को तैयार हैं. इस त्योहार को धूमधाम से मनाने के लिए बाजार में रंग, गुलाल और पिचकारी खरीदने वालों की खूब भीड़ है. होली को लेकर अयोध्या राम मंदिर के साथ-साथ देश भर में कई मंदिरों को सजाया गया है. वहीं भारतीय रेलवे की तरफ से भी यात्रियों की सुविधा को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाई गई. वहीं होली के दिन मेट्रो की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है.


होली के लिए अयोध्या राम मंदिर में भी विशेष तैयारी की गई है. राम मंदिर को सजाया गया है. होली के दिन सुबह श्रृंगार आरती से पहले रामलला को गुलाल अर्पित कर होली शुरू की जाएगी. ब्रिज की होली पूरे देश में नामी है. होली को लेकर यहां की सभी मंदिरों को सजाया गया है. ब्रिज में 14 मार्च से ही होली शुरू हो गई. वृंदावन के प्राचीन राधारमण मंदिर को भी रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया है.


होली के दौरान यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी को देखते हुए रेलवे ने देशभर में 540 स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली 60 स्पेशल ट्रेनें शुरू की है. नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने घोषणा की है कि छपरा-अमृतसर ट्रेन (05049/05050) 22 से 29 मार्च तक, दिल्ली से बरौनी स्पेशल ट्रेन (04062/04061) 24 से 31 मार्च तक चलेगी. इसके अलावा चंडीगढ़ से गोरखपुर ट्रेन (04518/04517) 21 से 28 मार्च तक चलेगी और आनंद विहार से सहरसा ट्रेन (01664/01663) 25 से 27 मार्च तक चलेगी.


इन त्योहार विशेष ट्रेनों के अलावा, रेलवे ने कम से कम 30 ट्रेनों में यात्रियों को बर्थ और सीट की उपलब्धता के बारे में अपडेट करने पहल की है.  दिल्ली मेट्रो की सेवाएं 25 मार्च को होली के दिन दोपहर 2.30 बजे से शुरू होंगी. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. टर्मिनल स्टेशनों पर दोपहर 2.30 बजे मेट्रो सेवाओं के शुरू होने से गैर-टर्मिनल स्टेशनों पर बाद में ट्रेनों का परिचालन होगा.


दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (डीएमआरसी) द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया है, ''होली के त्योहार के दिन, 25 मार्च (सोमवार) को दिल्ली मेट्रो की सेवाएं रैपिड मेट्रो/एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी लाइनों पर दोपहर 2.30 बजे तक उपलब्ध नहीं रहेंगी. उन्होंने आगे कहा, ''मेट्रो ट्रेन सेवाएं 25 मार्च को टर्मिनल स्टेशनों से सभी लाइनों पर दोपहर 2.30 बजे शुरू होंगी और उसके बाद सामान्य रूप से जारी रहेंगी.’’


होली को लेकर देशभर में सुरक्षा के भी पुख्ते इंतजाम किए गए हैं. हुड़दंगों पर नकेल कसने के लिए पुलिस चौराहों पर चेकिंग करेगी वहीं अलग-अलग स्थानों पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी. 


(इनपुट पीटीआई से भी)

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.