Holi 2024 Highlights: देश में पूरे उत्साह से मना रंगों का त्योहार, BJP चीफ ने कहा- चार जून को फिर आएगी होली की बहार!
Holi Celebration 2024 Highlights: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने होली के मद्देनजर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि यह पर्व जीवन में आशा और उत्साह भरता है.
LIVE
![Holi 2024 Highlights: देश में पूरे उत्साह से मना रंगों का त्योहार, BJP चीफ ने कहा- चार जून को फिर आएगी होली की बहार! Holi 2024 Highlights: देश में पूरे उत्साह से मना रंगों का त्योहार, BJP चीफ ने कहा- चार जून को फिर आएगी होली की बहार!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/25/b0fb9bcffe2c90066389aa70d377aef11711375972074947_original.jpg)
Background
Holi 2024 Highlights: देश में सोमवार (25 मार्च, 2024) को होली पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाई गई. दिल्ली-मुंबई, लखनऊ, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरू से लेकर अलग-अलग शहरों में रंगों के त्योहार की धूम देखने को मिली. सुबह से दोपहर तक जहां लोगों ने जमकर रंग खेला और मस्ती की. वहीं, शाम के वक्त वे एक-दूसरे के घर गए और उन्हें गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं.
होली के पावन मौके पर मंदिरों में भी सुबह और शाम के वक्त भारी भीड़ रही. भक्तों ने वहां फूलों की होली भी खेली. रविवार (25 मार्च) रात को लोगों ने भक्तिभाव के साथ होलिका दहन किया था, जिसके बाद रंग खेलने वाली होली की शुरुआत हुई. वैसे, देश के कुछ हिस्सों में एक से अधिक दिन होली खेली जाती है. जैसे यूपी के कुछ हिस्सों में सात दिनों तक रंग खेला जाता है.
नीचे, कार्ड सेक्शन में जानिए होली पर्व से जुड़े सभी अहम अपडेट्स:
Holi 2024 Highlights: चार जून, 2024 को देश फिर खेलेगा होली- जेपी नड्डा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने इस दौरान लोकसभा चुनाव में फिर से भाजपा की जीत का दावा किया. जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश चार जून (लोकसभा चुनाव के मतगणना की तारीख) को 'विकसित भारत' के संकल्प के साथ फिर से होली मनाएगा.
Holi 2024: बीजेपी चीफ जेपी नड्डा के आवास पर रंगोत्सव के दौरान का नजारा
Holi 2024 Live Updates: तेलंगाना में होली का जश्न मनाने के बाद नदी में डूबने से चार युवकों की मौत
तेलंगाना के कुमुरम भीम आसिफाबाद जिले में सोमवार को होली का जश्न मनाने के बाद नहाने के लिए वर्धा नदी पर गए चार युवकों की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने सोमवार को बताया कि घटना तटिपल्ली गांव में तब हुई जब होली मनाने के बाद युवक नदी में नहाने गए थे. कुमुरम भीम आसिफाबाद के पुलिस अधीक्षक के. सुरेश कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उनमें से कोई तैरना नहीं जानता था और वे एक के बाद एक डूबते चले गए। मृतकों की आयु 22 से 25 वर्ष के बीच थी.
Holi 2024 Live Updates: राम मंदिर में भी रही रंगोत्सव की धूम!
श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रंगोत्सव
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) March 25, 2024
Rangotsav at Shri Ram Janmabhoomi Mandir pic.twitter.com/nJgjb2QT7Z
Holi 2024 Live Updates: जावेद अख्तर और शबाना आजमी ने यूं खेली होली
VIDEO | Celebrities participate in the #Holi festivities organised at the residence of Javed Akhtar and Shabana Azmi in Mumbai.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 25, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/pPgOZbgn73
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)