Holi 2024 Highlights: देश में पूरे उत्साह से मना रंगों का त्योहार, BJP चीफ ने कहा- चार जून को फिर आएगी होली की बहार!
Holi Celebration 2024 Highlights: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने होली के मद्देनजर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि यह पर्व जीवन में आशा और उत्साह भरता है.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने इस दौरान लोकसभा चुनाव में फिर से भाजपा की जीत का दावा किया. जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश चार जून (लोकसभा चुनाव के मतगणना की तारीख) को 'विकसित भारत' के संकल्प के साथ फिर से होली मनाएगा.
तेलंगाना के कुमुरम भीम आसिफाबाद जिले में सोमवार को होली का जश्न मनाने के बाद नहाने के लिए वर्धा नदी पर गए चार युवकों की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने सोमवार को बताया कि घटना तटिपल्ली गांव में तब हुई जब होली मनाने के बाद युवक नदी में नहाने गए थे. कुमुरम भीम आसिफाबाद के पुलिस अधीक्षक के. सुरेश कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उनमें से कोई तैरना नहीं जानता था और वे एक के बाद एक डूबते चले गए। मृतकों की आयु 22 से 25 वर्ष के बीच थी.
बिहार में सोमवार को होली के जश्न के बीच बिहार के पूर्व मंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव होली के रंग में नजर आए. उन्होंने कुछ दोस्तों, कार्यकर्ताओं और मीडियाकर्मियों के साथ न केवल होली खेली बल्कि फगुआ भी गाया. होली पर वह पूरी तरह लालू प्रसाद के अंदाज में दिखे. उन्होंने इस दौरान लोगों को अबीर लगाया और बच्चों से बात भी की. वह इस दौरान हाथ में झाल लेकर बाबा हरिहर नाथ...होली गीत भी गाते नजर आए.
महादेव की नगरी काशी में होली का खुमार सुबह से देखने को मिल रहा है. जगह-जगह युवाओं और बच्चों की टोली संगीत की धुन पर थिरकती दिखाई दी. काशी के गोदौलिया चौराहे पर युवाओं की भीड़ सुबह से ही एक दूसरे पर रंग डालती और संगीत पर थिरकती नजर आई. काशीवासियों के साथ ही बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी होली के खुमार में सराबोर रहे. काशी के घाटों पर भी होली का अद्भुत नजारा दिखाई दिया और लोग रंगों के त्यौहार का भरपूर जश्न मनाते नजर आए.
राजस्थान में रंगों का त्योहार होली सोमवार को पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया. लोगों ने एक-दूसरे के चेहरे पर रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. मंदिरों में लोग चंग की थाप पर फाग के गीतों पर झूम रहे हैं. मंदिरों में गुलाल के अलावा फूलों की होली भी खेली जा रही है. लोगों ने दोस्तों और रिश्तेदारों के घर जाकर बधाइयां दीं और एक-दूसरे के चेहरे पर 'गुलाल' लगाया. कुछ ग्रामीणों को ढोल की थाप पर नृत्य करते मस्ती में झूमते देखा गया. जयपुर के प्रसिद्ध गोविंद देवजी मंदिर में गुलाल की होली खेली गई. राजस्थान पहुंचे विदेशी मेहमानों ने भी 'रंगोत्सव' का लुत्फ उठाया. कई विदेशी पर्यटकों को जयपुर के चारदीवारी में बडी चौपड़ पर हवा महल के आसपास लोगों के साथ होली खेलते देखा गया.
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने दिल्ली में अपनी पत्नी राबड़ी देवी और बेटियों रोहिणी आचार्य और मीसा भारती के साथ होली मनाई. उन्होंने इसकी तस्वीरें शेयर की हैं.
आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने होली की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, "होली की शुभकामनाएं. चुनाव अपनी जगह है, होली अपनी जगह है." तेज प्रताप समर्थकों के साथ होली खेलते हुए भी देखे गए.
एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल पंकज मोहन सिन्हा ने सेना, आईटीबीपी और आईएएफ के कर्मियों के साथ होली मनाई. वह आज सुबह पूर्वी लद्दाख में अग्रिम चौकियों के दौरे पर पहुंचे. उन्होंने इलाके और मौसम की खराब स्थिति के बावजूद दृढ़ सतर्कता के लिए जवानों की सराहना की.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में होली का त्योहार मनाया. यहां उन्होंने कहा, "होली असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है. यह समानता का भी त्योहार है - जब सब रंगों में रंग जाते हैं, न कपड़े साफ होते हैं, न चेहरा. आज पूरा देश होली का जश्न मना रहा है. देश के सभी नागरिकों को मेरी शुभकामनाएं. दुनिया भर के भगवान राम भक्तों के लिए, यह एक विशेष होली है. आज रघुवीर अवध में होली खेल रहे हैं. यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है."
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने होली के मौके पर प्रदेशवासियों को बधाई दी. इस दौरान उन्होंने अपने आवास पर फूलों वाली होली खेली.
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने अपने निवास पर होली का जश्न मनाया. इस दौरान उन्होंने ईडी की हिरासत में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बगैर तंज कसते हुए गाया कि 'कोई खेले रेल में, कोई खेले जेल में'.
लोकसभा चुनाव के लिए हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से उम्मीदवार बनाई गईं एक्ट्रेस कंगना रनौत ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा, "मैं सभी को होली की शुभकामनाएं देती हूं. यह मेरी 'जन्मभूमि' है और इसने मुझे वापस बुलाया है, मैं भाग्यशाली हूं. अगर जनता ने मुझे चुना, तो मैं उनकी सेवा करूंगी. बीजेपी का टिकट पाना मेरे लिए एक भावनात्मक दिन है. मैं बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं. बीजेपी की संस्कृति एक-दूसरे का सहयोग करने की है. इसी बात पर विश्वास करते हुए मैं उनके साथ चलूंगी और हम जीतेंगे.."
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में होली के जश्न में हिस्सा लिया. उन्होंने इस दौरान कहा, ''जो हुआ सो हुआ, अब सरकार काम कर रही है और आइए राज्य के भविष्य पर ध्यान केंद्रित करें. 2032 तक हमें हिमाचल प्रदेश को सबसे समृद्ध राज्य बनाना है."
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में बीएसएफ के जवानों ने जश्न मनाया और जमकर होली खेली. जवानों को डांस करते हुए देखा गया. उन्होंने एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई भी दी.
होली का जश्न आम लोगों से लेकर नेताओं के सिर भी चढ़कर बोल रहा है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने आवास पर होली का त्योहार मनाया. उन्हें लोगों को गुलाल लगाते हुए देखा गया.
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने शिमला में अपने आवास पर होली समारोह के दौरान लोक गीतों पर लोगों के साथ डांस किया. उन्होंने लोगों को होली की शुभकामनाएं भी दीं.
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लोगों को होली की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि रंगों के इस त्योहार होली पर मैं शुभकामनाएं देता हूं. विपक्ष में मचा है हाहाकार, अब की बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार.
पंजाब के अमृतसर में होली के मौके पर बीएसएफ जवानों में भी उत्साह देखने को मिला. जवानों ने खासा हेडक्वाटर्स पर होली का जश्न मनाया है.
उत्तर प्रदेश के वृंदावन में श्री राधावल्लभ लाल जी मंदिर में भी लोगों ने जमकर होली खेली है. लोगों को हाथ में हाथ डालकर डांस करते हुए देखा गया है.
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भी लोग होली के जश्न में डूब गए हैं. लोगों ने जमकर रंग-गुलाल उड़ाए हैं. एक-दूसरे को गले लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गई हैं.
अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में भी होली की धूम देखने को मिल रही है. शहर के डुपोंट सर्किल पर लोगों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर होली का त्योहार मनाया.
उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंची है. होली के मौके पर देशभर से आए श्रद्धालु दर्शन के लिए राम मंदिर पहुंचे हैं.
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक फाउंडेशन ने 'हर्बल होली' का आयोजन किया. इस कार्यक्रम का मकसद पर्यावरण अनुकूल होली को प्रमोट करना है. भुवनेश्वर में लोग जमकर होली मना रहे हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं. अमित शाह ने कहा, "सभी देशवासियों को रंग व हर्षोल्लास के महापर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएं. खुशियों का यह रंगोत्सव आप सभी के जीवन में समृद्धि व सद्भाव का रंग लाए और नई ऊर्जा के संचार का माध्यम बने."
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "होली के पर्व की आप सभी को अनंत शुभकामनाएं. रंगो का यह त्योहार आपके जीवन में उल्लास, उत्साह और नई ऊर्जा का संचार करे."
बीजेपी नेता और पुरी लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार संबित पात्रा ने जगन्नाथ पुरी मंदिर में होली के मौके पर पूजा की. उन्होंने कहा कि होली के इस शुभ दिन पर मैंने भगवान जगन्नाथ को धन्यवाद दिया कि उन्होंने मुझे अपनी सेवा में बुलाया है.
उज्जैन के महाकाल मंदिर के पुजारी आशीष शर्मा ने बताया, "महाकाल मंदिर में पारंपरिक होली समारोह आयोजित किया जा रहा था. गुलाल की वजह से गर्भगृह में आग फैल गई. मंदिर के पुजारी घायल हो गए. हमने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है."
उज्जैन में भस्म आरती के दौरान महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आग लग गई. इसकी वजह से घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के वक्त यहां होली का जश्न चल रहा था. जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया है, "गर्भगृह में भस्म आरती के दौरान आग लग गई. घटना में 13 लोग घायल हैं. उनका इलाज चल रहा है."
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली के अवसर पर गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया.
मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर में होली के अवसर पर भस्म आरती की गई. इस दौरान पुजारियों को होली खेलते हुए भी देखा गया.
भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने भारतीयों को होली की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, "भारत में अपनी पहली होली अमेरिकी मेवों से बनी स्वादिष्ट गुजिया के साथ मना रहा हूं. परंपराओं का एक आनंददायक मिश्रण और अमेरिका-भारत दोस्ती का उत्सव! मैंने लॉस एंजिल्स में होली मनाई है, लेकिन रंगों के त्योहार के मौके पर भारत में होने से बेहतर कुछ नहीं है."
इजरायल में 2000 से ज्यादा लोगों ने तेल अवीव के एक बाजार में भारतीय नृत्य, शास्त्रीय संगीत का आनंद लेते हुए होली और यहूदी समुदाय का त्योहार ‘पुरिम’ मनाया. इजराइल में भारतीय दूतावास के सहयोग से तेल अवीव नगरपालिका ने दोनों त्योहारों को मनाने के लिए आयोजन किया. हर साल एक ही दिन या एक दिन आगे पीछे दोनों त्योहार मनाए जाते हैं. इस कार्यक्रम में इजराइल के विभिन्न हिस्सों में रह रहे छात्रों समेत भारतीय मूल के लोग शामिल हुए. रंगों के त्योहार होली और यहूदी समुदाय के त्योहार ‘पुरिम’ में कई समानताएं हैं. इस दौरान लोग रंग बिरंगे कपड़ों में नजर आते हैं
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने रविवार को देश में हिंदू समुदाय को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्योहार धार्मिक या सांस्कृतिक मतभेदों से परे साझा मानवता की याद दिलाता है. राष्ट्रपति जरदारी ने होली के अवसर पर अपने संदेश में हिंदू समुदाय को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि होली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के हिंदू समुदाय ने देश के लिए सराहनीय काम किया है.
ओडिशा में रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने होली के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए पुरी में रेत से एक कलाकृति बनाई. पटनायक ने रेत पर राधा-कृष्ण की कलाकृति बनाई और उसके नीचे लिखा होली की शुभकामनाएं. इसके लिए उन्होंने अलग-अलग रंगों का भी इस्तेमाल किया है.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की 100 ज्यादा स्पेशल टीमों को 50 सर्कलों में होली के दिन तैनात किया गया है. ट्रैफिक पुलिस की टीम पूरे दिन गश्त करने वाली है. होली पर हुड़दंग मचाने वाले लोगों के खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जाएगा. ट्रैफिक पुलिस का मुख्य फोकस ड्रंकन ड्राइविंग, ट्रिपल राइडिंग, विदाउट हेलमेट ड्राइविंग या राइडिंग, डेंजरस ड्राइविंग, जिगजैग ड्राइविंग, रेडलाइट जंपिंग, डेंजरस ड्राइविंग, नाबालिगों द्वारा की जाने वाली ड्राइविंग, विदाउट सीट बेल्ट, टिंटेड ग्लास और फोन पर बात करते हुए गाड़ी चला रहे लोग रहेंगे.
उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में भी लोगों ने रविवार रात होलिका दहन किया. इसके साथ ही लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल-अबीर लगाया और होली की शुभकामनाएं दीं.
बिहार की राजधानी पटना में लोगों ने 'होलिका दहन' किया और होली के जश्न की शुरुआत की. लोगों को उत्साह के साथ एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाते हुए देखा गया. इस तरह पटना में होली के जश्न की शुरुआत हो गई.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होली उत्सव को लेकर अलग-अलग थीम और स्लोगन वाली गुजियाएं बाजार में बिक रही हैं. इस वीडियो में एक बड़ी गुजिया को देखा जा सकता है.
देशभर में आज होली के त्योहार का जश्न देखने को मिल रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग सड़कों पर उतरकर जश्न मनाने लगे हैं. लोगों को एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की मुबारकबाद देते हुए देखा गया है.
बैकग्राउंड
Holi 2024 Highlights: देश में सोमवार (25 मार्च, 2024) को होली पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाई गई. दिल्ली-मुंबई, लखनऊ, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरू से लेकर अलग-अलग शहरों में रंगों के त्योहार की धूम देखने को मिली. सुबह से दोपहर तक जहां लोगों ने जमकर रंग खेला और मस्ती की. वहीं, शाम के वक्त वे एक-दूसरे के घर गए और उन्हें गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं.
होली के पावन मौके पर मंदिरों में भी सुबह और शाम के वक्त भारी भीड़ रही. भक्तों ने वहां फूलों की होली भी खेली. रविवार (25 मार्च) रात को लोगों ने भक्तिभाव के साथ होलिका दहन किया था, जिसके बाद रंग खेलने वाली होली की शुरुआत हुई. वैसे, देश के कुछ हिस्सों में एक से अधिक दिन होली खेली जाती है. जैसे यूपी के कुछ हिस्सों में सात दिनों तक रंग खेला जाता है.
नीचे, कार्ड सेक्शन में जानिए होली पर्व से जुड़े सभी अहम अपडेट्स:
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -