Holi Celebration 2024: सत्तापक्ष और विपक्ष के कई सांसदों ने शुक्रवार (14 मार्च) को होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने को देखते हुए लोगों से त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का आग्रह किया है. उनका कहना है कि पुलिस और प्रशासन को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि देश में कोई अप्रिय घटना न हो.
समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अवधेश प्रसाद ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि सरकार बेरोजगारी और अन्य बड़ी समस्याओं से जनता का ध्यान भटकाने के लिए नए मुद्दे उठा रही है. उन्होंने सभी नागरिकों से एक साथ और शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील की.
कानून-व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी प्रशासन की
सपा सांसद जिया उर रहमान ने कहा कि प्रशासन को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि होली शांतिपूर्ण ढंग से मनाई जाए और मुसलमान भी बिना किसी बाधा के जुमे की नमाज अदा कर सकें. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पहले भी ऐसे अवसरों पर शांति बनी रही है और इस बार भी ऐसा ही होगा.
बीजेपी नेता ने हिंदू-मुस्लिम एकता पर दिया बयान
भाजपा के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हिंदू और मुस्लिम एक साथ होली और ईद मनाते हैं, क्योंकि राज्य में दोनों समुदायों के बीच एकता और समन्वय है. उन्होंने ये भी बताया कि लखनऊ के मौलानाओं ने जुमे की नमाज के लिए दोपहर दो बजे का समय निर्धारित किया है.
कांग्रेस और वाम दलों ने की सांप्रदायिक सौहार्द की अपील
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भारत की विविधता को रेखांकित करते हुए कहा कि जब दो अलग-अलग समुदायों के लोग एक ही दिन होली और रमजान मना रहे हैं तो ये देश की संस्कृति का एक सुंदर उदाहरण है. वहीं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने भाजपा नेताओं की भड़काऊ टिप्पणियों की निंदा की और केंद्र से ये सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि सभी लोग शांतिपूर्ण माहौल में अपने त्योहार मना सकें.
केंद्र से शांति सुनिश्चित करने की अपील
वाम दलों ने केंद्र सरकार से विशेष कदम उठाने की मांग की ताकि त्योहार सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके और किसी भी तरह के उकसावे से बचा जा सके. इसके साथ ही उन्होंने परिसीमन के मुद्दे पर भी चिंता जाहिर की जिसमें दक्षिण भारत के राज्यों को सीटों के मामले में नुकसान होने की संभावना है.