Bengaluru: बिहार के 6 मजदूर कर रहे थे होली की पार्टी, महिला पर कमेंट आया और हो गई मारपीट; तीन की मौत
Bengaluru: बेंगलुरु में एक होली पार्टी के दौरान हुए झगड़े में तीन लोगों की मौत हो गई. तीनों लोग बिहार के थे और मजदूरी का काम करते थे.

Bengaluru: बेंगलुरु के उपनगरीय इलाके में होली के दिन नशे में धुत लोगों के एक ग्रुप में आपस में लड़ाई हो गई. लड़ाई ऐसी हुई कि तीन लोगों की मौत हो गई. सभी लोग बिहार के रहने वाले थे. हैरानी की बात यह कि सभी लोग एक ही गांव के थे और बेंगलुरु में मजदूरी का काम करते थे.
पुलिस ने बताया, बिहार के 6 मजदूर अनेकल में एक निर्माणाधीन इमारत में होली की पार्टी कर रहे थे. इस दौरान एक महिला के बारे में अनुचित टिप्पणी की गई. महिला इन्हीं में से कुछ की परिचित थी. नतीजा यह हुआ कि लाडी-डंडे चल पड़े. लड़ाई में लोहे की राड़ का भी इस्तेमाल भी किया गया.
इधर-उधर पड़ी हुई मिली लाशें
पुलिस ने बताया कि जिन तीन लोगों की मौत हुई, उनकी लाशें अलग-अलग जगह पड़ी हुई मिलीं. तीनों शव खून से लथपथ पाए गए. पहला शव अपार्टमेंट के रास्ते से बरामद किया गया, जबकि दूसरा एक कमरे के अंदर और तीसरा अपार्टमेंट के बाहर पड़ा हुआ था. इनमें से दो की पहचान हो गई है. एक शख्स 22 वर्षीय अंशू है और दूसरा 23 वर्षीय राधेश्याम है. तीसरे शव की पहचान अभी नहीं हो पाई है.
इस मामले में पुलिस ने अब तक एक शख्स को गिरफ्तार किया है. वह भी इस संघर्ष में घायल हो गया था. अन्य दो की तलाश जारी है.
हरियाणा में भी ऐसा ही एक मामला
हरियाणा में भी होली के दिन पार्टी में दोस्तों के बीच चाकू चल गए और एक की मौत हो गई. मृतक हिमांशू अपने दोस्तों के साथ बैठकर पार्टी कर रहा था. किसी बात को लेकर उन लोगों के बीच विवाद हो गया. झगड़ा बढ़ा तो मारपीट शुरू हुई और फिर दो युवकों ने हिमांशु को चाकू से गोद दिया.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

