Holi Special Bus Service: होली के त्योहार की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं. अपनों के साथ होली खेलने के लिए दूसरे राज्यों से भी लोग अपने घर जाने के लिए बेताब दिखाई दे रहे हैं. इस कारण से रेलवे स्टेशनों और बस स्टेशनों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है. त्योहार को देखते हुए रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, तो राज्यों ने बसों की संख्या भी बढ़ाई है. 


दिल्ली-एनसीआर में बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों के लोग रहते हैं. होली के त्योहार में सभी अपने घर लौटना चाहते हैं, लेकिन बसों की सही जानकारी नहीं होने पर उन्हें काफी भटकना पड़ता है. इससे उनका समय और पैसा दोनों बर्बाद होता है. हम अपनी इस रिपोर्ट में बताने वाले हैं कि दिल्ली-एनसीआर में कहां से किस शहर के लिए बस मिलेगी?


घर जाने के लिए कहां से पकड़ें बस


दिल्ली में तीन जगहों से दूसरे राज्यों के लिए बसें मिलती हैं. पहला- आनंद विहार आईएसबीटी, दूसरा- कश्मीरी गेट आईएसबीटी और तीसरा- सराय काले खां आईएसबीटी. हालांकि किस जगह से कहां के लिए बस मिलती है, इसकी जानकारी नहीं होने पर भी आपको भटकना पड़ सकता है. आनंद विहार आईएसबीटी से आपको उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई शहरों के लिए बसें मिलती हैं. कश्मीरी गेट आईएसबीटी से आपको पश्चिमी यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के लिए बसें मिल जाएंगी.


यूपी में कई डिपो से 24 घंटे बसें


यूपी के लोगों के लिए नोएडा और गाजियाबाद के बस स्टैंड से भी बसें मिल सकती हैं. हालांकि यहां से लंबे रूट की बसें मिलना मुश्किल हैं. इसके लिए आपको दिल्ली ही जाना पड़ेगा. यूपी में होली पर योगी सरकार ने कई डिपो से 24 घंटे बसें चलाने का आदेश दिया है. तीन मार्च से लेकर 12 मार्च तक नोएडा डिपो से 24 घंटे बसों की सुविधा मिलेगी. गाजियाबाद डिपो से चार मार्च से लेकर सात मार्च तक 250 अतिरिक्त बसें अलग-अलग रूट पर चलेंगी.


ये भी पढ़ें-Holi Celebrations: 'रंग बरसे...', गाने पर जमकर थिरके विदेशी राजनयिक, विदेश राज्य मंत्री मिनाक्षी लेखी ने होली सेलिब्रेशन का किया आयोजन