Holi 2023: होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है. इनमें से अब तक 39 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय हुआ है. इसके अलावा भुसावल-जबलपुर-पं.दीनदयाल उपाध्याय-पटना-भागलपुर-न्यू जलपाईगुड़ी के रास्ते सीएसएमटी, मुंबई से गुवाहाटी के एक स्पेशल ट्रेन (वन-वे) के परिचालन का निर्णय लिया गया है.
गाड़ी सं. 01492 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-गुवाहाटी स्पेशल (वन-वे) 07 मार्च, 2023 (मंगलवार) को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, मुंबई से रात 00.30 बजे खुलकर बुधवार (8 मार्च) को 01.25 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., 03.00 बजे बक्सर, 04.00 बजे आरा, 04.50 बजे दानापुर रूकते हुए 05.50 बजे पटना पहुंचेगी. पटना से यह स्पेशल 05.55 बजे खुलकर मोकामा-किउल-जमालपुर-भागलपुर के रास्ते 09.03.2023 को 05.30 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी. इस स्पेशल में सेकंड एसी और तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01-01 कोच, शयनयान श्रेणी के 13 कोच एवं साधारण श्रेणी के 05 कोच होंगे.
क्या इंतजाम किए गए?
होली के बाद वापसी के लिए गुरुवार (9 मार्च) को दानापुर से जबलपुर के लिए एक स्पेशल ट्रेन (वन-वे) के परिचालन का निर्णय लिया गया है. गाड़ी सं. 03205 दानापुर-जबलपुर स्पेशल (वन-वे) 09 मार्च, 2023 (गुरुवार) को दानापुर से 15.00 बजे 15.45 बजे आरा, 16.45 बजे बक्सर, 18.20 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., 20.50 बजे प्रयागराज छिवकी, 10 मार्च, 2023 को 00.05 बजे सतना, 01.25 बजे कटनी रुकते हुए 03.00 बजे जबलपुर पहुंचेगी. इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 कोच, शयनयान श्रेणी के 08 कोच एवं साधारण श्रेणी के 08 कोच होंगे.
रेल मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘‘होली के त्योहार के मौके पर रेल यात्रियों की सुविधा और यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए भारतीय रेलवे 196 विशेष ट्रेन के 491 फेरे चला रहा है.’
बयान के मुताबिक, ‘‘देशभर के प्रमुख स्थलों जैसे दिल्ली-पटना, दिल्ली-भागलपुर, दिल्ली-मुजफ्फरपुर, दिल्ली-सहरसा, गोरखपुर-मुंबई, कोलकाता-पुरी, गुवाहाटी-रांची, नई दिल्ली- श्री माता वैष्णो देवी कटरा, जयपुर- बांद्रा टर्मिनस, पुणे-दानापुर आदि को जोड़ने के लिए विशेष ट्रेन चलाई जाएंगी.
ये भी पढ़ें- सनातन धर्म में होली का बड़ा महत्व, भाईचारे-प्रेम को बढ़ाते रंगों के त्योहार की जानें पौराणिक कथा