Holi Special Train: अपनों के साथ मना सकेंगे होली का त्योहार, रेलवे चला रहा 200 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें, मिलेगी कन्फर्म टिकट, पढ़ें पूरी डिटेल
Indian Railways: त्योहार के सीजन में भीड़ ज्यादा होने की वजह से ट्रेनों की संख्या में इजाफा किया जा जाता है. भारतीय रेलवे हर साल की तरह इस बार भी होली के त्योहार पर स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है.
![Holi Special Train: अपनों के साथ मना सकेंगे होली का त्योहार, रेलवे चला रहा 200 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें, मिलेगी कन्फर्म टिकट, पढ़ें पूरी डिटेल Holi Special Train IRCTC Indian Railways Runs 200 Trains Travelers will Get Confirm Ticket from Delhi Lucknow, Bihar UP Maharashtra Know Details Holi Special Train: अपनों के साथ मना सकेंगे होली का त्योहार, रेलवे चला रहा 200 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें, मिलेगी कन्फर्म टिकट, पढ़ें पूरी डिटेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/20/906efe2e5df4f0e0402cc9081d205de01710920351687426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Holi Festival Trains: रंगों का त्योहार होली नजदीक है. कामकाज के सिलसिले में अपनों से दूर लोग परिवार और दोस्तों के साथ इस त्योहार को मनाना चाहते हैं लेकिन त्योहारी सीजन में अपने घर पहुंचने के लिए ट्रेनों में भारी भीड़ चलते अक्सर टिकटों की मारामारी देखने को मिलती है. होली को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली है. हमेशा की तरह इस बार भी त्योहार के समय इंडियन रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है.
भारतीय रेलवे में होली पर 200 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. जिससे यात्रियों को अपने घर पहुंचने के लिए कंफर्म टिकट मिल पाएगी. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि होली के मौके पर आसान यात्रा के लिए पहले से घोषित ट्रेनों के अलावा 20 जोड़ी और स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगीं. इससे पहले 31 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सूचना दी जा चुकी है. इस तरह से कुल 51 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगीं. साथ ही जरूरत के हिसाब से ट्रेनों की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है.
कौन सी ट्रेन चलाई जाएगी?
होली 2024 को ध्यान में रखते हुए वेस्टर्न रेलवे और सेंट्रल रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनें शुरू कर दी गईं हैं. बिहार और यूपी के य़ात्रियों के लिए छपरा अमृतसर स्पेशल ट्रेन, नंगलडैम-लखनऊ स्पेशल टेन, सहरसा-अंबाला स्पेशल ट्रेन, श्रीमाता वैष्णो देवी- वाराणसी स्पेशल ट्रेन, बठिंडा-वाराणसी स्पेशल ट्रेन शामिल हैं.
इसके अलावा, रांची-गोरखपुर, शालिमार-दरभंगा, टाटा-सहरसा, रांची-जयनगर, रांची-पूर्णियां जंक्शन, टाटा-बरौनी, अंबाला कैंट-कटिहार, सिकंदराबाद-दरभंगा, हैदराबाद-पटना, दुर्ग-पटना, आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर, हावड़ा-रक्सौल, हावड़ा बनारस, मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर ट्रेनें भी शामिल हैं.
वेस्टर्न रेलवे की होली स्पेशल ट्रेन
उधना-आरा-वलसाड अनारक्षित सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, अहमदाबाद और दानापुर होली स्पेशल ट्रेन, सूरत और बरौनी होली स्पेशल ट्रेन, बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी होली स्पेशल ट्रेन, बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर होली स्पेशल ट्रेन, बांद्रा टर्मिनस-इंदौर जंक्शन होली स्पेशल ट्रेन, बांद्रा टर्मिनस- वीरांगना लक्ष्मीबाई होली स्पेशल ट्रेन.
बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर होली स्पेशल ट्रेन, बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर सिटी होली स्पेशल ट्रेन, बांद्रा टर्मिनस-भावनगर होली स्पेशल ट्रेन, वलसाड-बरौनी जंक्शन होली स्पेशल ट्रेन, वलसाड- मालदा टाउन होली स्पेशल ट्रेन, वलसाड- खातीपुरा होली स्पेशल ट्रेन, वलसाड-हिसार होली स्पेशल ट्रेन, मुंबई सेंट्रल-बनारस होली स्पेशल ट्रेन, मुंबई सेंट्रल- दिल्ली सराय रोहिल्ला होली स्पेशल ट्रेन.
मुंबई सेंट्रल-हावड़ा होली स्पेशल ट्रेन, सूरत- करमाली होली स्पेशल ट्रेन, सूरत- सुबेदारगंज होली स्पेशल ट्रेन, उधना जंक्शन- मंगलौर जंक्शन होली स्पेशल ट्रेन, उधना जंक्शन- बरौनी होली स्पेशल ट्रेन और उधना जंक्शन- मालदा टाउन होली स्पेशल ट्रेन.
सेंट्रल रेलवे की होली स्पेशल ट्रेन
पुणे-दानापुर वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, दानापुर-पुणे वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, पनवेल-थिविम वीकली स्पेशल ट्रेन, थिविम -पनवेल वीकली स्पेशल ट्रेन, पुणे-कानपुर वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, कानपुर-पुणे वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, एलटीटी मुंबई-बनारस वीकली स्पेशल ट्रेन, बनारस-एलटीटी मुंबई वीकली स्पेशल ट्रेन, एलटीटी मुंबई-थिविम वीकली एसी ट्रेन, थिविम-एलटीटी मुंबई वीकली एसी ट्रेन, एलटीटी मुंबई-समस्तीपुर वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, समस्तीपुर-एलटीटी मुंबई वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, एलटीटी मुंबई-दानापुर बाई-वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन.
दानापुर-एलटीटी मुंबई बाई-वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, एलटीटी मुंबई-प्रयागराज वीकली सुपरफास्ट एसी स्पेशल ट्रेन, प्रयागराज-एलीटीटी मुंबई वीकली सुपफास्ट एसी स्पेशल ट्रेन, पुणे-सावंतवादी वीकली एसी स्पेशल ट्रेन, सावंतवादी-पुणे वीकली एसी स्पेशल ट्रेन, पनवेल-सावंतवादी वीकली एसी स्पेशल ट्रेन, सावंतवादी-पनवेल वीकली एसी स्पेशल ट्रेन, एलटीटी मुंबई-गोरखपुर वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, गोरखपुर-एलटीटी मुंबई वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, पुणे-थिविम वीकली स्पेशल ट्रेन, थिविम-पुणे वीकली स्पेशल ट्रेन.
ये भी पढ़ें: Indian Railways: होली पर उत्तर रेलवे ने दी यात्रियों को बड़ी सौगात, यूपी-बिहार के लिए चलेंगी 26 स्पेशल ट्रेनें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)