Holi Special Train 2023 For Bihar: होली का त्यौहार आने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं, ऐसे में बड़े शहरों में रहने और काम करने वाले लोगों को अपने गृह नगर जाना होता है. इसको देखते हुए भारतीय रेलवे ने 6 होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. रेलवे के मुताबिक मुंबई और जयनगर रूट पर 6 होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.  


रेलवे ने मुंबई और जयनगर (मधुबनी, बिहार) रूट पर होली के दौरान जाने वाली भारी भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया है. इन 6 ट्रेनों के लिए बुकिंग 21 फरवरी से शुरू हो जाएंगी.   


ये होली स्पेशल ट्रेनें चलेंगी



  • होली स्पेशल ट्रेन (05562) 13-मार्च-2023 से 27-मार्च-2023 तक हर सोमवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दोपहर 13:30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 08:00 बजे जयनगर पहुंचेगी. 

  • होली स्पेशल ट्रेन (05561) 11-मार्च-2023 से 25-मार्च-2023 तक जयनगर से हर शनिवार को 23:50 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 13:00 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी.


यहां रुकेंगी ट्रेनें


सभी होली स्पेशल ट्रेनों का पड़ाव कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छेवक्की, पंडित. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर और दरभंगा रहेगा.


यहां करें टिकट बुकिंग


इन होली स्पेशल ट्रेनों में दो एसी-2 टीयर, 8 एसी-3 टीयर, 6 स्लीपर क्लास और 5 सामान्य सेकेंड क्लास के कोच होंगे, जिसमें एक गार्ड ब्रेक वैन और एक जेनरेटर वैन शामिल होगा. विशेष ट्रेन संख्या (05562) के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर 21-फरवरी-2023 को खुलेगी. यात्री इस वेबसाइट http://www.irctc.co.in के जरिए टिकट की बुकिंग करवा सकेंगे.


यह भी पढ़ें: Telangana Election 2023: YSRTP चीफ का विवादित बयान, "तेलंगाना भारत का अफगानिस्तान है, केसीआर इसका तालिबान"