Holi Special Trains 2023: मार्च महीने की 8 तारीख को होली (Holi) का त्योहार है जिसे देशभर में बेहद खास उत्साह के साथ मनाया जाता है. होली के त्योहार से पहले रेलवे (Railway) ने गुड न्यूज़ दी है. होली के लिए उत्तर रेलवे 13 स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) चलाएगा जिसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. 


रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इन स्पेशल ट्रेनों की टिकट बुकिंग सेवा जल्द शुरू हो जाएगी. उन्होंने बताया, एक महीने पहले ही बिहार से लेकर गोरखपुर जाने वाली ट्रेनों की सीटें पूरी तरह बुक हो चुकी हैं जिसको देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाने का प्लान किया गया. उन्होंने बताया, 13 में से 11 ट्रेनें पुरानी दिल्ली, नई दिल्ली, आनंद विहार से चलेंगी. इसके अलावा, दो अन्य ट्रेनें बठिंडा और चंडीगढ़ से चलेंगी. 


13 ट्रेनों की देखें लिस्ट



  • ट्रेन का नाम- एसी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस, गाड़ी नंबर- 04053/04054, आनंद विहार से उधमपुर तक चलेगी. ये ट्रेन 6 मार्च से 10 मार्च तक चलेगी. इस दौरान 5 फेरे लगाए जाएंगे. 

  • ट्रेन का नाम- एसवीडीके फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस, गाड़ी नंबर- 04672/04671, नई दिल्ली से कटरा तक चलेगी. ये ट्रेन 5 मार्च से 13 मार्च तक चलेगी जो इस दौरान 4 फेरे लगाएगी. 

  • ट्रेन का नाम- फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस, गाड़ी नंबर- 04052/04051, आनंद विहार से वाराणसी तक चलेगी. ट्रेन 3 मार्च से 13 मार्च तक सेवा देगी और इस दौरान 8 फेरे लगाए जाएंगे. 

  • ट्रेन का नाम- फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस, गाड़ी नंबर- 04048/04047, आनंद विहार से मुजफ्फरपुर तक चलेगी. ट्रेन 6 मार्च से 9 मार्च तक 4 फेरे लगाएगी. 

  • ट्रेन का नाम- फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस, गाड़ी नंबर 04412/04411, आनंद विहार से सरसा तक चलेगी. 2 मार्च से 10 मार्च तक 6 फेरे लगाएगी. 

  • ट्रेन का नाम- फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस, गाड़ी नंबर- 04060/04059, आनंद विहार से जयनगर तक चलेगी. ये ट्रेन 3 मार्च से 11 मार्च तक 6 फेरे लगाएगी. 

  • ट्रेन का नाम- सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस, गाड़ी नंबर- 04062/ 04061, पुरानी दिल्ली से बरौनी तक चलेगी. ट्रेन 3 मार्च से 11 मार्च तक 4 फेरे लगाएगी. 

  • ट्रेन का नाम- फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस, गाड़ी नंबर- 04064/04063, आनंद विहार से जोगबनी तक चलेगी ये ट्रेन. 4 मार्च से 14 मार्च तक 4 फेरे लगाएगी ये ट्रेन.

  • ट्रेन का नाम- फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस, गाड़ी नंबर- 04070/04069, आनंद विहार से सीतामढ़ी तक चलेगी. ट्रेन 4 मार्च 14 मार्च तक 4 फेरे लगाएगी. 

  • ट्रेन का नाम- फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस, गाड़ी नंबर- 04068/04067, नई दिल्ली से दरभंगा तक ये ट्रेन चलेगी. इसकी सेवा 2 मार्च से 10 मार्च तक 6 फेरे लेगी. 

  • ट्रेन का नाम- दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस, गाड़ी नंबर- 04066/04065, ये ट्रेन पुरानी दिल्ली से पटना तक चलेगी. इसकी सेवा 4 मार्च से 12 मार्च तक 6 फेरे लगाएगी. 


यह भी पढ़ें.


Rohtak Bomb Blast Case पर 17 फरवरी को आएगा फैसला, अब्दुल करीम उर्फ टुंडा पर 2 बम धमाकों का आरोप