Amit Shah In Bihar: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शक्रवार को बिहार के पूर्णिया जिले में 'जन भावना महासभा' को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता के प्यार और समर्थन से पूर्णिया का यह विशाल मैदान भी छोटा पड़ गया है. उन्होंने इस रैली को लालू-नीतीश के खिलाफ चेतावनी का सिग्नल बताया. इस दौरान मंच पर सुशील मोदी, गिरिराज सिंह, रविशंकर प्रसाद, राधा मोहन सिंह, रेणु देवी, विजय सिन्हा समेत बीजेपी के कई नेता नजर आए. 


अमित शाह ने इस दौरान महागठबंधन पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उनके इस दौरे से लालू यादव और नीतीश कुमार के पेट में दर्द हो रहा है. नीतीश लालू के गोदी में बैठे हैं. प्रधानमंत्री बनने के लिए नीतीश आरजेडी और कांग्रेस के साथ गए. नीतीश ने राजनीति में कई लोगों को घोखा दिया है. 


'यह भीड़ लालू-नीतिश के खिलाफ चेतावनी का सिग्नल'


अमित शाह ने तंज कसते हुए कहा कि इस तरह सत्ता के स्वार्थ में दल-बदल करके नीतीश बाबू प्रधानमंत्री बन सकते हैं क्या, बिहार में सरकार चल सकती है क्या? लालू जी सुनिए, नीतीश कल आपको धोखा दे देंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि यह रैली नीतिश के खिलाफ शंखनाद है. रैली में आई यह भीड़ लालू और नीतिश सरकार खिलाफ चेतावनी का सिग्नल है. 


'बिहार को वामपंथी उग्रवाद से मुक्त कराया'


उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बिहार को तीन साल के अंदर वामपंथी उग्रवाद से मुक्त कराया. चक्रबंधा और भीमबंधा से नक्सलवाद खत्म किया गया. कभी वामपंथी उग्रवाद के प्रभाव में रहने वाला बिहार अब इससे मुक्त हो गया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार गरीबों की सरकार है. 


'सत्ता में ही बैठे हैं अपराधी'


इस दौरान अमित शाह ने बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल दागे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार आते ही यहां कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. नीतीश कुमार षडयंत्र करने वालों को नहीं रोक पाएंगे, क्योंकि अपराधी सत्ता में ही बैठे हैं. 


ये भी पढ़ें: 


Supreme Court: आर्टिकल-370 पर सुनवाई के लिए तैयार सुप्रीम कोर्ट, चीफ जस्टिस ने कहा- दशहरे बाद होगी सुनवाई


Congress President Election: शशि थरूर ने दिखाए तेवर, 'अखाड़े में आदमी' शीर्षक से लिखी पोस्ट, कहा- लड़कर हारना अच्छा