Ladakh New Districts: केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में पांच नए जिले बनाए जाएंगे, जिसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से मंजूरी मिल चुकी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार (25 अगस्त) को इसका ऐलान किया है. अमित शाह ने बताया कि गृह मंत्रालय ने लद्दाख केंद्रशासित प्रदेश के भीतर पांच नए जिलों के निर्माण को मंजूरी दे दी है. सरकार का कहना है कि पांच नए जिले बनाने का मकसद सरकार की आम जनता तक पहुंच बढ़ाना और प्रशासनिक लाभों को लद्दाख के लोगों के करीब लाना है. 


लद्दाख के लिए जिन पांच जिलों का ऐलान किया गया है, उनके नाम जांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग होंगे. ये जिले स्थानीय प्रशासनिक गुणवत्ता को बढ़ाएंगे और सरकारी योजनाओं तक लोगों की पहुंच आसान करेंगे. केंद्र सरकार की तरफ से लद्दाख के पांच नए जिलों का ऐलान ऐसे समय पर किया गया है, जब कुछ हफ्ते पहले ही जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव करवाने के लिए तारीखों का ऐलान किया गया. उत्तरी केंद्रशासित प्रदेशों के लिए इस महीने बड़े फैसले किए गए हैं.


अमित शाह ने क्या कहा? 


गृह मंत्री अमित शाह ने एक पोस्ट में कहा, "विकसित और समृद्ध लद्दाख बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए, गृह मंत्रालय ने केंद्रशासित प्रदेश में पांच नए जिले बनाने का फैसला किया है. नए जिले जांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग, हर कोने में शासन को मजबूत करके लोगों को मिलने वाले लाभों को उनके दरवाजे तक ले जाएंगे. मोदी सरकार लद्दाख के लोगों के लिए प्रचुर अवसर पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है."






दरअसल, लद्दाख पहले जम्मू-कश्मीर का हिस्सा था और यहां विधानसभा चुनाव भी हुआ करते थे. मगर सरकार ने 5 अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाया और इस तरह उसे दो हिस्सों में बांटकर केंद्रशासित बनाया गया. इसमें से एक हिस्सा जम्मू-कश्मीर था और दूसरा लद्दाख. केंद्रशासित प्रदेश बनने के बाद से लद्दाख के लोगों को कई तरह के प्रशासनिक परेशानियों हो रही थीं, जो अब नए जिलों के जरिए सुलझ सकती हैं. 


नए जिलों के ऐलान पर पीएम मोदी ने दी बधाई


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि नए जिले लद्दाख में विकास को सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा, "लद्दाख में पांच नए जिलों का निर्माण बेहतर प्रशासन और समृद्धि की दिशा में एक कदम है. जांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग पर अब अधिक ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जिससे सेवाएं और अवसर लोगों के और भी करीब आएंगे. वहां के लोगों को बधाई."


यह भी पढ़ें: लद्दाख में बड़ा हादसा! 200 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, 6 की मौत, 22 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल