नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने आज स्टेट डिजास्टर रिस्क मैनेजमेंट फंड (SDRMF) से राज्यों को 11,092 करोड़ रुपये जारी किए. ताकि क्वॉरन्टीन और अन्य सुविधाओं का इंतजाम आसानी से किया जा सके. केंद्रीय गृह मंत्रालय के बयान के मुताबिक, आज गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यों को SDRMF के तहत रुपये जारी किए हैं.


इससे पहले कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस (COVID-19) से निपटने के लिए राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ दूसरी बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की थी और उन्होंने मदद का आश्वासन दिया था. केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि गृह मंत्री ने एसडीएमआरएफ के तहत सभी राज्यों को 11,092 करोड़ रुपये जारी किए जाने को मंजूरी दी है.


बता दें कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब तक 2900 से अधिक लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है और 62 लोगों की मौत हुई है. 212 मरीज ठीक हुए हैं.


मोदी सरकार ने 4.07 करोड़ महिलाओं के जनधन खाते में ₹500 डाले, तीन किस्तों में ये पहली किस्त