गृहमंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के मैदान में उतरे, दो दिन के दौरे में आज BJP कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद
अगले साल होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अमित शाह पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर हैं. आज पश्चिम बंगाल के दौरे के दूसरे दिन गृहमंत्री अमित शाह कोलकाता में दक्षिणेश्वर काली के दर्शन करेंगे.

नई दिल्लीः बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद अब अगले साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसके लिए बीजेपी ने अपनी कमर कस ली है. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गृहमंत्री अमित शाह बंगाल के दौरे पर हैं. वह बंगाल में पार्टी के कार्यशैली को देखने के साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आगे रणनीति तैयार कर सकते हैं.
आदिवासी के घर खाया खाना
दरअसल अमित शाह दो दिवसीय पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. अमित शाह ने बीते दिन बंगाल के अंदर बीजेपी के संगठन की शक्ति को मजबूत करने के लिए समीक्षा की. वहीं बंगाल के आदिवासियों के विकास का ऐलान करते हुए अमित शाह ने एक आदिवासी कार्यकर्ता के घर पर खाना भी खाया. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील करते हुए साल 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनाने का दावा भी किया है.
Tomorrow, Union Home Minister Shri @AmitShah ji will be attending various public programmes in Kolkata, West Bengal.
আগামীকাল, কেন্দ্রীয় স্বরাষ্ট্রমন্ত্রী শ্রী @AmitShah জী পশ্চিমবঙ্গের কলকাতায় বিভিন্ন কার্যক্রমে উপস্থিত থাকবেন। pic.twitter.com/l1rvYPJBgg — Office of Amit Shah (@AmitShahOffice) November 5, 2020
दक्षिणेश्वर काली के दर्शन करेंगे
फिलहाल आज पश्चिम बंगाल के दौरे के दूसरे दिन गृहमंत्री अमित शाह कोलकाता में दक्षिणेश्वर काली के दर्शन करने जा रहे हैं. वहीं इसके बाद वह बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे. जिस दौरान वह राज्य में बीजेपी की कार्यशैली पर चर्चा कर सकते हैं. वहीं आने वाले समय में बंगाल में कार्यकर्ताओं की तैयारियों पर भी चर्चा कर सकते हैं.
बता दें कि दक्षिणेश्वर काली स्वामी विवेकानंद के गुरु रामकृष्ण परमहंस की कर्मभूमि रही है. रामकृष्ण परमहंस हिन्दू नवजागरण के प्रमुख सूत्रधारों में से एक माने जाते हैं. पीएम मोदी भी साल 2015 में इस मंदिर में जाकर मां काली के दर्शन कर चुके हैं.
इसे भी पढ़ें BPO नियमों को उदार बनाए जाने के बाद PM मोदी बोले- सरकार भारत को तकनीकी केंद्र बनाने को प्रतिबद्ध भारत-चीन के बीच 8वें दौर की कोर कमांडर स्तर की बातचीत आज, अबतक नहीं निकला कोई नतीजाट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

